पंजाब नैशनल बैंक द्वारा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा दिनांक 11/07/2025 को एक महत्वपूर्ण कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन ग्राम-नायकबांधा, तह. – अभनपुर, जिला – रायपुर में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानो को नवीनतम कृषि तकनिकों तथा सरकारी योजनाओं से अवगत कराना
है । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान कार्यालय के कार्यपालक निदेशक श्री बी. पी. महापात्रा के करकमलों द्वारा किया जाएगा। पी. एन. बी. अंचल कार्यालय, रायपुर के अंचल प्रमुख, महाप्रबंधक श्री आशीष चतुर्वेदी द्वारा कृषि संबंधी विशेष योजनाओं जैसे- स्व सहायता समूह, भू-स्वामी योजना, किसान गोल्ड लोन, कोल्ड स्टोरेज, कृषि अवसंरचना कोष, पी.एम. एफ. एम. ई. आदि योजनाओं के बारे में अवगत किया जाएगा, साथ ही लाभार्थीओं को ऋण स्वीकृती पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानो एवं स्व सहायता समूह की आय में बढ़ोत्तरी करना एवं उनको वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है ।