सूने घर अंदर से आलमारी में रखे सोने चांदी के ज्वेलरी एवं नगदी को चोरी करने वाले आरोपी- पुरूषोत्तम उर्फ सोनू धनगर एवं शेख शहशाह को किया गया गिरफ्तार
थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत नवदुर्गा नगर चौरसिया कालोनी टिकरापारा प्रार्थी के मकान से अज्ञात आरोपियों ने किया था चोरी।
चोरी के मशरूका सोने एवं चांदी जैसे दिखने वाले ज्वेलरी एवं नगदी 3500/रु को आरोपियों से किया गया बरामद
अपराध क्रमांक 741/24 धारा 331 (4), 305, 3 (5) भा.न्या. संहिता के अज्ञात आरोपियों का पता तलाश कर चोरी गए मशरूका के साथ किया गया रंगेहाथ गिरफ्तार।
सच तक इंडिया रायपुर – दिनांक 25.09.2024 को प्रार्थी योगेश कुमार गुप्ता पिता स्व० कृष्णा प्रसाद गुप्ता उम्र 49 साल सा० मकान नंबर डी/141 नवदुर्गा नगर चौरसिया कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25.09.2024 के 00:30 बजे से सुबह 06:30 बजे तक उनका मकान सूना था वे लोग घर से बाहर थे उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मकान के अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के ज्वेलरी एवं नगदी 35,000/रु को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 741/24 धारा 331(4), 305, 3(5) भा० न्याय० संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और अज्ञात आरोपी व चोरी गए मशरूका का पता तलाश कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपीं का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया गया व घटना से संबंधित लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया। तकनीकी सहयोग से अज्ञात आरोपियों की पहचान कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पता तलाश प्रारंभ कर पता तलाश दौरान आरोपी के छूपने के संभावित स्थानों पर टीम के सदस्यों द्वारा दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपियों को चोरी गये मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को अपराध कमांक 741/24 धारा 331(4), 305, 3(5) भा० न्याय० संहिता में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01.पुरूषोत्तम उर्फ सोनू धनगर पिता ईश्वर धनगर उम्र 19 साल साकिन राम जानकी मंदिर के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग०
02.शेख शहशाह पिता स्व० शेख सलीम उर्फ राजू उम्र 20 साल साकिन मस्जिद के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ०ग०
कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, प्रधान आरक्षक दानेश्वर साहू, एवं अन्य थाना टिकरापारा पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।