चिरोला ग्राम में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम
सच तक इंडिया रायपुर दमोह /चिरौला : ग्राम पंचायत चिरोला में एक पेड़ मां के नाम तहत वृक्षारोपण का किया गया जिला दमोह कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में पथरिया सीईओ की मौजूदगी में ग्राम पंचायत चिरोला में वृक्षारोपण किया गया जिसमें करीबन ढाई सौ से अधिक पेड़ सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सहकारी पड़ी जमीन पर वृक्ष लगाए गए जिसमें जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र गुप्ता समेत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आसाराम अहीरवाल जनपद सदस्य ईश्वर उपमन्यु असलाना सरपंच हरि गोविंद पटेल पिपरोधा सरपंच वृंदावन ठाकुर राजस्व विभाग के पटवारी आशीष अहिरवार उपयंत्री ललित पारदी महेंद्र अथिया सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार आठिया पंचायत सचिव दशरथ पटेल रोजगार सहायक कृपाल सिंह लोधी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहकारी समिति प्रबंधक माधव पटेरिया जूनियर समिति प्रबंधक अशोक तिवारी स्कूलों के बच्चे शिक्षक आगनवाड़ी सहायका ग्राम कोटवार मधयप्रदेश जन अभियान परिषद से वैलेंटियर शंकर कुर्मी मनीराम पटेल विशाल पटेल समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे