भारत-दक्षिण अफ्रीका ODI के लिए रायपुर पहुंची दोनों टीमें, 3 दिसंबर को दूसरा मुकाबला


रायपुर: छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
रायपुर पहुंची टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम :
रायपुर के माना एयरपोर्ट से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट से होटल जाने के बीच चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. 3 दिसंबर को होने वाले मैच को लेकर आज आईजी और डीआईजी ने भी एक अहम बैठक ली है. बैठक के बाद एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि 1500 से ज्यादा पुलिस के जवान और अफसर मैच को लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा मैच:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेकेंड वनडे नवा रायपुर में 3 दिसंबर को खेला जाएगा. मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोपहर 1 बजे टॉस होगा. जिसके बाद 1:30 बजे से मैच शुरू होगा. स्टेडियम में तीसरी बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की पूरी जिम्मेदारी में एक बड़ा इंटरनेशनल मैच आयोजित कर रहा है. हाल ही में स्टेडियम को 30 साल की लीज पर संघ को सौंपा गया है. यहां पर टेस्ट क्रिकेट की संभावनाएं भी इसी फैसले से मजबूत हुई हैं. क्रिकेट के फैंस को लंबे समय बाद इस प्रतिष्ठित मैदान पर टीम इंडिया को लाइव देखने का मौका मिलेगा. दूसरे वन डे मैच को लेकर टिकटों की बिक्री भी पूरी हो चुकी है.




