युवा कैट बिजनेस मीट” बना युवाओं का ग्रोथ प्लेटफॉर्म नेटवर्किंग, इनोवेशन और टीमवर्क से आत्मनिर्भर व्यापार की दिशा में बड़ा कदम
अष्टविनायक रियलिटीज के एमडी श्री संतोष लोहाना ने कहा नेटवर्किंग है आधुनिक बिजनेस की सबसे बड़ी ताकत

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (ब्।प्ज्) की युवा विंग “युवा कैट” द्वारा आयोजित “बिजनेस मीट” राजधानी में उत्साह, नवाचार और प्रेरणा के माहौल में भव्य रूप से सम्पन्न हुई। यह आयोजन युवाओं के लिए व्यापारिक अवसर, नेटवर्किंग और विकास का ऐसा मंच साबित हुआ जिसने “वोकल फॉर लोकल” की भावना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अष्टविनायक रियलिटीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संतोष लोहाना ने अपने प्रेरक संबोधन में युवाओं को टीमवर्क, नेतृत्व और विज़न की शक्ति समझाते हुए कहा “आज का दौर नेटवर्किंग का है। जो व्यक्ति या व्यवसाय सही लोगों से जुड़कर, सही सहयोग बनाकर आगे बढ़ता है, वही सफलता की ऊँचाइयों को छूता है। नेटवर्किंग केवल संपर्क नहीं, बल्कि अवसरों का सेतु है।”
उन्होंने आगे कहा कि अष्टविनायक रियलिटीज आज रायपुर की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जहाँ 1000 से अधिक पेशेवरों की समर्पित टीम कार्यरत है। उन्होंने टीमवर्क, मैनेजमेंट, स्केलिंग अप और निरंतर नवाचार के महत्व पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया।
प्रदेश प्रभारी श्री अवनीत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री कांति पटेल ने बताया कि “युवा कैट” का यह मासिक बिजनेस मीट युवा व्यापारियों, स्टार्टअप संस्थापकों और प्रोफेशनल्स के बीच सहयोग और सीख का माहौल बनाने के लिए आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा – “युवा कैट सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो युवाओं को जोड़ने, सहयोग करने और साथ मिलकर आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहा है।” बैठक में बड़ी संख्या में युवा व्यापारी, उद्योगपति, स्टार्टअप फाउंडर्स और प्रोफेशनल्स शामिल हुए।
इस बिजनेस मीट का प्रमुख उद्देश्य था युवाओं को एक साझा मंच पर लाना जहाँ वे एक-दूसरे से ;ब्वददमबज ऽ ब्वससंइवतंजम ऽ ळतवूद्ध की भावना के साथ जुड़ सकें, अनुभव साझा कर सकें और मिलकर आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम के दौरान बिजनेस नेटवर्किंग सेशन, ओपन माइक इंटरैक्शन, और बिज़नेस एक्सचेंज जैसे सत्रों ने प्रतिभागियों को एक-दूसरे से जुड़ने, नए विचारों को समझने और दीर्घकालिक साझेदारियाँ बनाने का अवसर दिया।
प्रतिभागियों ने महसूस किया कि ऐसा मंच न केवल व्यापारिक अवसर बढ़ाता है बल्कि व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास और स्वदेशी व्यापार की भावना को भी मजबूत करता है।
कार्यक्रम का समापन जोश और नए संकल्पों के साथ हुआ, जहाँ सभी उपस्थित युवाओं ने मिलकर यह प्रतिज्ञा ली कि “हम वोकल फॉर लोकल बनेंगे, सशक्त स्वदेशी व्यापार को अपनाएँगे, और ब्वददमबज ऽ ब्वससंइवतंजम ऽ ळतवू के मंत्र को हर व्यवसाय में जीवित रखेंगे।”
इस अवसर पर युवा कैट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
मिटिंग में युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेः- अवनीत सिंह, कान्ति पटेल, भरत भूषण गुप्ता, दीपक विधानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, सुषील लालवानी, हिमांषु वर्मा, अमित गुप्ता, प्रकाष कोसारकर, हर्षवर्धन गुप्ता, पारस दामानी, आषीष चौहान, राजेष बिहानी, सर्वेष दौलतानी, सोपान अग्रवाल, प्रिन्स जैन, लक्ष्य टारगेट, अमित प्रजापति, राजेष साहू , सुरेष वासवानी, खोखन कुण्डु , भास्कर साहू , विषाल वरयानी, राहुल पटेल, अमित वाधवानी, त्रिलोचन साहू ,घनष्याम सिन्हा, गुरूदीप भाटिया, नवल तिवारी, मोहित इसवानी, रोहित पटेल, विनोद पाण्डेय, सीए प्रतीक पटेल, विनय चंद्राकर, मनोज पंजवानी, विक्रम जैन, आषीष खेमानी, यष शर्मा, तरणजीत सिंह, रमेष पटेल, अजय प्रृथ्वानी, प्रकाष जोषी, छगन चौबे, पारस पटेल, राकेष गुप्ता, गौतम झा, राजेष आर्या, गौरंग काचा, अर्निबन चटर्जी, निखिल कुमार, डॉ. योगिता हुडा, वैभव सालुखे, प्रतीक अग्रवाल, शुभम् उजाला, भावेष ठक्कर, खेमराज साहू , उमेष देवांगन श्याम सांवरिया




