छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

31 जनवरी की मध्य रात्रि गौसेवकों ने गौमाता को बांधा रेडियम पट्टा 

सच तक इंडिया रायपुर एक ओर जहां आज के युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर अग्रसर हो रहे है, अपने धर्म अपने सभ्यता को भूलते जा रहे, अंग्रेजी नव वर्ष के नाम पर नशे में डूब रहे है। मध्य रात्रि दारू पी के घूम रहे अपना भविष्य अंधकार की हो रहे लेके जा रहे, और एक ओर इधर शहर के कुछ जागरूक युवां 31 जनवरी की मध्य रात्रि गौ माता की सेवा में लगे है रायपुर के विभिन्न स्थानों पर रोड में बैठे गौवंश को रेडियम पट्टा बांध कर उनकी सुरक्षा रहे हैं। रात्रि में गौ माता रोड में बैठी होने की वजह से अधिकांश दुर्घटनाएं होती है जिससे जानमाल की हानि तो होती है साथ में गौ माता को भी नुकसान होता है। सेवा भाव के कार्य से लगे हमारे विहिप बजरंग दल के जिला संयोजक हितेश साहू जी, बागेश्वर धाम सरकार से दीक्षा प्राप्त पंडित श्रीराम जोशी जी महराज, यश शुक्ला, जीतू साहू, दया बाकरे, नूतन साहू,कृष्ण निषाद,भीम साहू,हिरेंद्र साहू, प्रशांत जगत , ओम प्रकाश एवं और भी युवा साथी इस पुनीत कार्य में सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button