अवैध रूप से शराब का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 38पाव जम्मू डीलक्स विस्की कुल 6.84 लीटर0 नग घटना में प्रयुक्त ई रिक्सा क्रमांक सी.जी. 04/एन/यू/8741 किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,04,560/- रूपये
आरोपी के विरूद्धधारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पाटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केसरी नंदन साहू के निर्देशन में थाना खामरडीह द्वारा अवैध नसे के व्यापार पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 24.07.2024 को मुखबिर सूचना पर पैठ तालाब रोड शिव नगर मे एक व्यक्ति अपने ई-रिक्शा क्रमांकCG/04/NU/8741 मे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतू ले जा रहा है कि सूचना पर गवाहान को साथ लेकर रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेश दावड़ा पिता स्व. मगन लाल दावड़ा निवासी मकान नं0- 115 सेक्टर- 03 गीताजली नगर रायपुर को पकड़ा गया जिस के कब्जे से ई-रिक्शा के सामने रखे जम्मू डिलक्स व्हीस्की अंग्रेजी शराब 38 पौवा प्रत्येक पौवा 180 एमएल शराब भरी हुई सीलबंद कुल 6.840 लीटर कीमती- 4560/- रूपये एवम ई-रिक्शा क्रमांकCG/04/NU/8741गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी राजेश दावड़ा का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को गिरफतार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
आरोपी-राजेश दावड़ा पिता स्व. मगन लाल दावड़ा निवासी मकान नं0- 115 सेक्टर- 03 गीताजली नगर रायपुर
कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी खम्हारडीह , उनि मनोज पटेल, प्र०आर०-353 देवेंद्र ध्रुव,,आर० अखिलेश साहू, मुरली यादव, अमर सिंग,वीरेंद्र अग्निवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही !