छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

थाना मुजगहन जिला रायपुर की जुवड़ियो पर कार्यवाही

अपराध क्रमांक 115/24धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

सच तक इंडिया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन क्षेत्र के ग्राम दतरेंगा में तास पत्ती से जूआ खेल रहे क्षितिज सोनी पिता संतोष यीशु देव वर्मा पिता आत्माराम वर्मा पता काठाडीह भुवनेश्वर दीवार पिता स्वर्गीय फेकू राम पता दतरेंगा, आशीष वर्मा पिता गणेश राम वर्मा पता कंदूल ,छोटेलाल साहू पिता परशुराम साहु पता भाटा गांव नरेंद्र कुमार देवांगन पिता प्रेमलाल देवांगन पता ग्राम कुर्रा, मुकेश वाघमारे पिता शेष राव वाघमारे काठाडीह, कल्याण साहू पिता डेरहा राम साहू पता भाटा गांव रायपुर कुल 8 व्यक्ति से फड़ और पास से कुल 42500 एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 115/24

धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत ,सहायक उप निरीक्षक दीपक साहू , आरक्षक सोहन पुलिस सूर्य प्रताप राजपूत रमेश,नंदलाल अग्रहरि एवं रमाकांत का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button