छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सड्डू / परशुलीडीह में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी निरंतर जारी 

रायपुर के सड्डू / परशुलीडीह मे अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बीच सरकार के नियमों की अनदेखी कर खेती वाली जमीन पर भी अवैध प्लॉटिंग से जमकर पैसा कमा रहे है वही सरकार को लम्बा चुना लगा नियमो की अनदेखी की जा रही है।

 

रायपुर: इन दिनों रायपुर में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. नगर निगम सीमा छेत्र के अंतर्गत सड्डू / परशुलीडीह मे शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. आलम यह है कि अवैध प्लॉटिंग जनप्रतिनिधियों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है सूत्रों के अनुसार हैरान करने वाली बात ये है कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा
भू-माफिया का बोलबाला: रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा आसपास से लगे गांवों में भी भू-माफिया सक्रिय हैं. कृषि की जमीन मुरम डालकर बिना डायवर्जन कराए ही अवैध प्लॉटिंग का काम खुलेआम चल रहा है. सड्डू / परशुलीडीह, डूंडा, समेरिया, उमरिया, नया रायपुर से लगे गांवों के अलावा भी जिले के अलग-अलग इलाके में भू माफिया सक्रिय हैं जिम्मेदारो की मोन सहमति प्राप्त? बहोत से खसरा नम्बर की जानकारी मिली है जिसमे की गई है अवैध प्लाटिंग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button