छत्तीसगढ़ताजा खबरप्रमुख खबरें

Breaking News : केलो नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, शराब के नशे में था धुत

प्रत्यक्षदर्शियों ने 112 को दी सूचना, मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम, अंधेरा होने की वजह से वापस लौटी गोताखोर टीम, परिजनों ने अभी तक नहीं दी है थाने में कोई सूचना।

बुधराम नमक अधेड़ व्यक्ति निवासी कायाघाट शराब के नशे में नहाने के दौरान नदी में डूबा।

अधेड़ की उम्र 70 से 80 वर्ष बताई जा रही।

रायगढ़ :- कयाघाट के स्थानीय निवासियों के बताए अनुसार बुधराम नामक अधेड़ जो कि पहले मुक्तिधाम में चौकीदारी का काम करता था आज दोपहर लगभग 3:30 बजे के आसपास शराब के नशे में चूर होकर नदी पर नहाने पहुंचा था जो कि नदी में डुबकी लगाई लेकिन बुजुर्ग बाहर नहीं निकला तथा कुछ प्रत्यक्षदर्शी तत्काल मामले की गंभीरता को भागते हुए 108 को सूचना दी गई तथा 108 के माध्यम से गोताखोरों को अधेड़ के नदी में डूबने की जानकारी प्राप्त हुई! किंतु सूचना मिलते मिलते काफी विलंब हो चुका था तथा परिजनों के द्वारा संबंधित थाने की पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई मौके पर पुलिस की उपस्थिति ना होने की वजह और अंधेरा होने की वजह से मौके पर पहुंचे गोताखोरों की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा!! हमने जूटमिल थाने से मामले की जानकारी ली खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई सूचना परिजनों द्वारा नहीं दी गई है!!

Related Articles

Back to top button