छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

44 पौवा मात्रा 7लीटर 200मिली लीटर शराब के साथ आरोपी जगजीवन ध्रुव गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है

इसी तारतम्य में दिनांक 22.04.2024 को थाना आमानाका थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत सरोना ओवर ब्रिज के पास टाटीबंध मे एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से बिक्री करने हेतु शराब रखा हुआ है कि सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी आमानाका को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सुचना मे बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी जगजीवन राम ध्रुव पिता मालिक राम ध्रुव उमर 48 साल निवासी न्यू चांगोरा भाटा अयोध्या नगरथाना डी डी नगर रायपुर छ0ग0 के पास रखे थैला की तलाशी लेने पर थैला में 40पौवा देशी मशाला शराब रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी जगजीवन राम ध्रुव पिता मालिक राम ध्रुव उमर 48 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *40 पौवा देशी मदिरा शराब 7लीटर 200मिली लीटर किमती 4400/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में *अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी– जगजीवन राम ध्रुव पिता मालिक राम ध्रुव उमर 48 साल निवासी न्यू चांगोरा भाटा अयोध्या नगरथाना डी डी नगर रायपुर छ0ग0

 

Related Articles

Back to top button