छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
थाना मुजगहन जिला रायपुर की कार्यवाही-अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन के HC 459 रॉबिन तिग्गा,आर.1771, आर 1814 के मुखबीर सूचना तस्दीक पर * आरोपी* 1. मनशेष यादव पिता स्व रामदेव यादव उम्र 34 वर्ष पता यादव पारा कृष्णा नगर जोरा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर द्वारा श्रीराम चौक कमल विहार में अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिलने पर कब्जे से *जप्ति** 30 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब जुमला 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300 रुपए अपराध क्रमांक 85/2024 धारा 34(2) आब.एक्ट अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय रायपुर पेश हेतु रवाना किया गया