छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं 06 पौवा देशी मदिरा शोले कुल 36 पौवा शराब (6.480 बल्क लीटर) किया गया जप्त जप्त मशरूका की कीमत है 4560/ रूपयें आरोपीं के विरूद्ध थाना गंज में अप.क्र. 404/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट किया गया है पंजीबद्ध।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सच तक इंडिया रायपुर विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

*इसी तारतम्य में दिनांक 20.11.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि रेल विहार कालोनी एक्सप्रेस-वे ब्रिज के पास एक लड़का जो नीला कमीज और जींस पेंट पहना है, एक विमल पान मसाला कपड़े के थैला में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु खड़ा एवं ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना पर थाना स्टाफ मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक लड़का को विमल पान मसाला कपड़ा के थैला सहित पकड़ा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम रंजीत ध्रुव उर्फ कोंदा पिता स्व० वासुदेव ध्रुव उम्र 30 साल साकिन ग्राम मवारीभाठा कलेक्टर आफिस के पीछे थाना कोतवाली महासमुंद हाल पता चूनाभट्ठी बंधनपारा थाना गंज रायपुर का रहने वाला बताया पास रखे विमल पान मसाला कपड़ा के थैला की तलाशी लेने पर 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंगेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद एवं 06 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद कुल 6.480 बल्क लीटर शराब गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है। थाना क्षेत्र में नशे के सामग्री शराब गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ की अवैध बिक्री करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. रंजीत ध्रुव उर्फ कोंदा पिता स्व० वासुदेव ध्रुव उम्र 30 साल साकिन ग्राम मवारीभाठा कलेक्टर आफिस के पीछे थाना कोतवाली महासमुंद हाल पता चूनाभट्ठी बंधनपारा थाना गंज रायपुर

Related Articles

Back to top button