जनता के आशीर्वाद से लोकसभा की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी हमर राज पार्टी
लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आप सभी को जो जिम्मेदारी दी गई है

विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसका सार्थक प्रतिफल जो भी हमें मिला है
सच तक इंडिया रायपुर हमर राज पार्टी छत्तीसगढ़ की लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा विस्तारक, चुनाव प्रबंधक कमेटी सह प्रभारी संयोजक, सह संयोजक एवं जिलाध्यक्ष की लोकसभा चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक की गई तथा पत्रवार्ता लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है।
हमर राज पार्टी प्रमुख, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने मीडिया को बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए हर जिम्मेदारियां को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जाकर पूरा करना है। हर कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को विधानसभा चुनाव की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी करनी है। संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से अधिक परिश्रम हमें करना होगा और आगे भी अपनी यह लड़ाई जनहित में जारी रखनी है। हमें समन्वय बनाकर काम करना है अधिक से अधिक लोगों को हमर राज पार्टी रूढ़िजन्य प्रथा पर आधारित की विचारधारा से लोगों को जोड़ना है इसके साथ ही संगठन के द्वारा जो भी दायित्व दिया गया है उन दायित्वों को सभी को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि क्लस्टर प्रभारी लोकसभा प्रभारी विधानसभा स्तर, लोकसभा संयोजक मंडल स्तर तक जाकर कमजोर क्षेत्र चिह्नित कर वहां बूथों का सशक्तिकरण करने की ओर ज्यादा ध्यान देना है।
वाइस ओव्हर–
हमर राज पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता अनुसार कार्य विभाजन करना है जिससे वे सभी, सामाजिक, स्व- सहायता समूह तक पहुंचकर बूथों में लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा व बूथ सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित कर पार्टी की उपस्थिति को और मजबूत किया जाएगा ।
हमर राज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आज पार्टी ने जो भी दायित्व दिया जाएगे हैं उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की सभी 11 में से 4 लोकसभा सीट में प्रत्याशी उतारने की तैयारी है।
अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासी रीति नीति से प्रभावित लोगों के लिए अभियान चलाकर हमर राज पार्टी को और मजबूत किया जाएगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद नेताम राष्ट्रीय संरक्षक हमर राज पार्टी, अकबर राम कोराम अध्यक्ष हमर राज पार्टी,बि.एस.रावटे कार्यकारिणी अध्यक्ष, विनोद नागवंशी राष्ट्रीय महासचिव आदि लोग उपस्थित थे।
हसदेव का पेड़ एवं जंगल को काटना आदिवासियों को उजाड़ना इसके खिलाफ आंदोलन की तैयारी बस्तर में नरसंहार सलवाजुडूम 600 उजाडे गांव को कब बसायेंगे सिलगेर चिलगेलट पेदागेलुर ताड़मेटला गोमपाल सारकेगुडा के दोषियों को लोगों को कार्रवाई के संबंध में जिलों में निर्दोष आदिवासी जेल से छोड़ने के लिए पदोन्नति में आरक्षण फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारी को सजा देने के लिए वन संरक्षण अधिनियम 2023 वापस होने के लिए evm चुनाव करने के लिए पेशा अधिनियम में सुधार किया जावे भूमि अधिकरण नियम रद्द करें और सुधीर चौधरी के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री को एवं आदिवासियों के पर अभद्र टिप्पणी किया उसके खिलाफ एफआईआर करने का निर्णय सारे मुद्दों को समाधान नहीं होने पर विधानसभा घेराव के किए जाने की तैयारी।