छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

जे के फाउंडेशन के तीज महत्सव में  महक, ,आइशा ,खुशी और वैष्णवी ने बाजी मारी

 

रायपुर। जे के फाउंडेशन तीज महात्सव  होटल आई स्टे रायपुर मे रखा गया 45 प्रतिभगीयो ने भाग लिया । मुख्य  अतिथि डॉक्टर सपना कुकरेजा थी। जजमेंट  सोनम श्रीवास्तव  मिसेज  एशिया  इंटरनैशनल,  ललिता चोपड़ा मिसेज आइवा  और मिसेज नेहा पटनायक थी गेस्ट ऑफ ऑनर राज श्रीवास छत्तीसगढ हेयर गुरु  और जी लक्ष्मी जी  प्रिंसिपल  उपस्थित थे।
जे के फाउंडेशन की डॉयरेक्टर जया रेड्डी और रायपुर डिस्ट्रिक  कोऑर्डिनेटर विजया  लक्ष्मी ने बताया मिस कैटेगरी,मिसेज गोल्ड कैटेगरी ,किड्स कैटेगरी और क्लासिक कैटेगरी में पार्टिसेप किया और डांस कंप्टीशन में भाग लिया ।

तीज महत्सव में  दो राउंड रखा गया था फास्ट राउंड में सभी कैटगरी के प्रतिभागियों ने इंट्रोड्यूशन राउंड में अपना   परिचय दिया और कैट वॉक किया  ।
सेकंड राउंड में  सभी ने अपने टैलेंट दिखाया  कोई डांस कर और कोई सॉन्ग गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

के फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर अभिलाषा राठौर, सह कोऑर्डिनेटर रम्भा साहू और  सह कोऑर्डिनेटर प्रीति शर्मा का पूरा  सहयोग रहा।

मिस कैटेगरी मे मिस महेक नागदेव 🏆 विनर, फास्ट रनरअप मिस अंकिता दास, सेकंड रनरअप मिस गरिमा नायक, और मिस प्रशंसा पंचोरी, और थर्ड रनरअप मिस मालनी वर्मा रही। बेस्ट ड्रेसअप  शताक्षी पंचोरी,बेस्ट पर्सनॉल्टी मिस आयुषी नामदेव , ब्यूटीफूल फेस रूहानी मेश्राम ,बेस्ट मेकअप मिस मीनाक्षी साहू, बेस्ट कैट वॉक मिस पायल निषाद, मिस कॉन्फिडेंस डिंपल ठाकुर , मिस सोनाली निखाड़े , मिस बेस्ट पर्सनलटी
आयुषी नामदेव रही।

मिसेज गोल्ड कैटेगरी में मिसेज आइशा गोइंदानी 🏆 विनर रही   फास्ट रनरअप अनु सिंह, सेकंड रनरअप दीक्षा रेड्डी , थर्ड रनर उप संध्या वर्मा रही, ब्यूटीफूल फेस मिसेज सुशीला मिंज , बेस्ट मेकअप मिसेज रेणुका रेड्डी रही।

क्लासिक केटेगरी में खुशी अठवानी (शक्ति) से  विनर रही फास्ट रनरअप सीमा साहू, सेकंड रनरअप नंदा नामदेव, और थर्ड रनर उप अंजना शर्मा रही  मिसेज क्यूट  दुर्गा ठाकुर , और मिसेज बेस्ट पर्सनेल्टी ज्योति नखाड़े रही।

किड्स कैटेगरी में वैष्णवी जुमारानी विनर, फास्ट रनरउप एम  तनिषा, सेकंड रनर उप आरवी भालधारे रही।

डांस कंप्टीशन में एम  तनिषा फास्ट सेकेंड मान्यता सिंह, और थर्ड ज्ञानवीं बिसोई रही कंस्यूलेशन में एम  नमीषा &, दीप्ति बेहरा रही।
ऐंकरिंग स्वेता चौरे जी एनआर किया।

 

जेके फाउंडेशन द्वारा मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन को भी बेस्ट ब्यूटीशियन  का अवॉर्ड दिया गया।  बेस्ट मेकअप एजुकेटर  निक्की शर्मा , बेस्ट ब्यूटीशियन  संगीता पंचोरी ,  बेस्ट ब्यूटीशियन भानुप्रिया रेड्डी, बेस्ट ब्यूटीशियन कविता सिंग सेंगर, बेस्ट ब्यूटीशियन निर्मला राव, बेस्ट ब्यूटीशियन
देविका साहू , बेस्ट ब्यूटीशियन निर्मला सिंधारे, बेस्ट ब्यूटीशियन रुक्मणि ,बेस्ट ब्यूटीशियन अदलीना डडसेना , बेस्ट ब्यूटीशियन शशि जाल, बेस्ट ब्यूटीशियन
कीर्ति पटेल, बेस्ट ब्यूटीशियन अंजली, बेस्ट ब्यूटीशियन गुरपीत कौर, बेस्ट ब्यूटीशियन रेवती राव, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट शीतल मार्को, सरीन जोशी बेस्ट प्रिंसिपल , बेस्ट सिंगर कांति मौर्या, बेस्ट योगा टीचर रत्ना बिशोई को  भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

गेट ऑफ ऑनर में  प्रीति त्रिपाठी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सुपर मॉडल, मिसेज तनु जैन मिसेज इंडिया यूनिवर्स, मिसेज खहाखासा असरफी मिसेज इंडिया, मिसेज कविता सिंग मिसेज वर्ल्ड, मिसेज हनी मलिक मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,मिस निधि जगत मिस इंडिया यूनिवर्स,  मिस वर्षा मौरिया मिस जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ  फास्ट रनरअप, मिसेज उमा खुशवाहा  मिसेज छत्तीसगढ  फास्ट रनर उप वर्षा मौर्या, मिसेज भावना नाथानी फास्ट रनरअप  छत्तीसगढ , उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button