छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

थाना खम्हारडीह पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले के खिलाफ कार्यवाही इस्तगासा क्रमांक 02/2024 

धारा 35 (1)(e) बी.एन.एस. एस./303(2) बी.एन. एस. के अंतर्गत कार्यवाही 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरोपी – जगन्नाथ यादव पिता राम निहोर यादव उम्र 38 वर्ष पता सत्यम नगर कचना तालाब के पास थाना खम्हारडीह रायपुर

सच तक इंडिया रायपुर विवरण जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति टी-शर्ट पहनकर कचना बस्ती में अपने टाटा ऐस वाहन रजि .क्र . सीजी 04 pp 2696 में संभवतः चोरी का पुराना लोहा के कबाड़ सामान लाद कर परिवहन करने की फ़िराक में है की सूचना तस्दीक हेतु घटनास्थल सत्यम नगर तालाब के पास जाकर घेराबंदी कर उक्त ऑटो चालक को पकड़ा नाम पूछने पर अपना नाम जगन्नाथ यादव बताया उक्त व्यक्ति के कब्जे में रखें ऑटो में *लोहे का पुराना छड़ ,लोहे का पाइप, लोहे का एंगल, लोहे का नल टोटी , लोहे का ग्रिल एवं अन्य कबाड़ी सामान वजनी करीबन 100 किलोग्राम कीमती 3000 रुपए एवं ऑटो का कीमती 150000 रुपए कुल कीमती 153000 रुपए के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वाजिब जवाब एवं दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त अवैध कबाड़ एवं परिवहन में इस्तेमाल हुए वाहन को गवाहन के समक्ष जप्त कर विधिवत कब्जा पुलिस लिया गया|

Related Articles

Back to top button