छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अरविंदो नेत्रालय ने आयोजित किया 25 अगस्त से 8 सितंबर नेत्र दान पखवाड़ा

आपके नेत्रदान से किसी और की भी आँख हो सकती है रौशन - डा. आनंद सक्सेना।

रायपुर। देश भर में 8 सितंबर तक नेत्रदान को लेकर जन जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में मध्यभारत की सबसे पुरानी और विश्वसनीय नेत्र चिकित्सा संस्थान है साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की सर्वप्रथम एवम उन्नत किस्म का आई बैंक भी है।
श्री अरविंदो मेडिकल रिसर्च सेंटर की यूनिट श्री अरविंदो नेत्रालय द्वारा रविवार 3 सितंबर को मरीन ड्राइव में आई (नेत्र दान) डोनेशन कैम्प लगाया गया था जिसमें मुख्य रूप से विशेषज्ञों ने यह बताया कि नेत्र शरीर का एक संवेदनशील अंग है जिसकी सुरक्षा व देखभाल शरीर के लिए काफी अहम है। नेत्रदान से बढ़कर कोई महादान नहीं है,आपके नेत्र दान करने से किसी और की आंख रौशन हो सकती है इससे बड़ी बात क्या हो सकती है,नेत्र प्रत्यारोपण से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है और न ही नेत्र दान करने से,इसे लेकर किसी प्रकार का भ्रम या संकोच कतई नहीं होना चाहिए। इसकी जागरूकता को लेकर आज यह कैम्प किया गया था।
श्री अरविंदो नेत्रालय के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद सक्सेना ने बताया कि जनजागरूकता की अभी भी जरूरत है इसलिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं। किसी व्यक्ति या परिवार के सदस्य को जब ऑख की जरूरत हो गई तो उनके यहां आई बैंक से उन्हे मदद दी जाती है। किसी भी प्रकार आंख की विकृति होने की स्थिति में या ऑख प्रत्यारोपण में कोई नुकसान नहीं होता है,जरूरत बस समय रहते नेत्र विशेषज्ञ तक पहुंचने की है। यदि कोई व्यक्ति ऑख दान करना चाहता है तो इसकी घोषणा व आसान प्रक्रिया पहले ही पूरी करनी होती है ,परिवार के सदस्यों के द्वारा सूचना दिए जाने पर मृतक के शरीर से 24 घंटे के भीतर चिकित्सकीय रूप में आंख डोनेट कर लिया जाना जरूरी होता है।
आज कल ऑखों की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ते जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों की ऑखों की जांच कर रहे है और जिन मरीजों को नेत्र की जरुरत होती है उन्हें भी नि:शुल्क ऑपरेशन कर नेत्र लगाते आ रहा है, अभी तक किसी भी मरीज से कैंप में आने के दौरान शुल्क नहीं लिया गया है चाहे उन्हें ऑखों से संबंधित कोई भी छोटे या गंभीर बीमारी क्यों न हुआ है सभी मरीजोंं का इलाज नि:शुल्क किया जाता है। डॉक्टर आनंद सक्सेना ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी नागरिक नेत्र दान करना चाहते हैं वे जरुर करें क्योंकि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। अंधत्व की बीमारी से ग्रसित मरीज को जब नेत्र मिल जाता है तो वह नेत्रदान में मिले दूसरे की ऑखों से इस पूरी दुनिया को देख सकता है जिसे वह अंधत्व के दौरान नहीं देख पाता थाl
इस डोनेशन कैम्प में उपस्थित काफी संख्या में लोगों ने जाना कि आंख दान करने की क्या प्रक्रिया है,इससे कोई हानि तो नहीं है। उन्होने इस जनजागरूकता कैम्प की प्रशंसा की। डा. आनंद सक्सेना के अलावा अन्य विशेषज्ञ डा. अंकुर सक्सेना, डा. सुरभि सक्सेना,डा.मोनिश सक्सेना, डा. किरण अग्रवाल, डा. मीनाक्षी मसीह, अरविंदो नेत्रालय के स्टाफ,नेत्रदान में विशेष रूप से सहयोग प्रदान करने वाली संस्था बढ़ते कदम के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

Back to top button