तीन जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जज के पास आया मेल, तलाशी अभियान में जुटी पुलिस टीम
छत्तीसगढ़ के सरगुजा, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कोर्ट में धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। पुलिस टीम तैनात की गई है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीनों जिलों के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई है। धमकी भरा ईमेल जिला कोर्ट के ईमेल एड्रेस पर भेजा गया है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीम मौके पर मौजूद है। कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है।

सरगुजा कोर्ट को मिली धमकी
बम की धमकी मिलने का मेल सरगुजा जज के मेल पर भेजा गया था। इस मेल को पढ़ने के बाद जज ने मामले की जानकारी दी। इसके बाद SP और ASP समेत बड़ी संख्या में पुलिस की टीम कोर्ट परिसर में पहुंची। पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों और गाड़ियों की भी जांच की। उसके बाद कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच की गई। सरगुजा SP ने कहा कि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल कोर्ट परिसर में पुलिस की टीम तैनात है।
सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि, सिक्योरिटी थ्रेट का एक ई-मेल आया है। इसकी सूचना हमें न्यायालय से मिली है। सूचना पर यहां पुलिस बल लगाया गया है। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। ई मेल मिला है, उसको भी हमने संज्ञान में लिया है।
राजनांदगांव और जगदलपुर कोर्ट को उड़ाने की धमकी
सरगुजा के अलावा राजनांदगांव और जगदलपुर कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने का मेल सुबह करीब 11.30 बजे भेजा गया है। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। कोर्ट के चप्पे-चप्पे, कमरों, पार्किंग एरिया और गलियारों की जांच की जा रही है।
जगदलपुर जिला सत्र न्यायालय के ऑफिशल मेल पर धमकी भरा मेल आने के बाद हड़कंप मच गया। इस मेल में जिला सत्र न्यायालय के अंदर बम होने की बात लिखी गई थी। इस मेल के मिलते ही पूरे जिला सत्र न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। बस्तर एसपी सलभ सिन्हा और बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंची। बस्तर एसपी सलभ सिन्हा ने कहा कि ऑफिशल मेल को चेक किया गया है हालांकि यह मेल कहां से आई है इसकी जानकारी साइबर के माध्यम से लगाई जा रही है। हालांकि अभी न्यायालय में स्थिति सामान्य है।



