अवैध रूप से चाकू के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियो सहित एंटीकाईम एवं साईबर युनिट को अन्य अपराधों की रोकथाम व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो के संबंध में पतासाजी कर गतिविधियों पर नज़र रखने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो एवं प्रभारी ए०सी०एसी०यु० सहित थाना प्रभारियो द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमो से भी अन्य जानकारी एकत्रित किये जा रहे है।
इसी क्रम में दिनांक 11.03.2024 को थाना कबीर नगर पुलिस द्वारा
(1) आरोपी आसिफ खान पिता अजीम खान उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नंबर 18/10 वाल्मिकी आवास थाना कबीर नगर रायपुर द्वारा गणपत चौक हीरापुर में लोहे का धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते पाये जाने पर *अपराध क्रमांक 67/24 धारा 25,27आर्म्स एक्ट* के तहत कार्यवाही की गई।
(2) आरोपी करण ठाकुर पिता स्वर्गीय महेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी कब्रिस्तान के पास बाल्मीकि नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर द्वारा झंडाचौक कबीर नगर में लोहे का चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते पाये जाने पर *अपराध क्रमांक 68/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट* की कार्यवाही की गई।




