सीएआईटी द्वारा स्ट्रोक व स्पाइन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं CAIT महिला विंग के संयुक्त तत्वावधान में स्ट्रोक एवं स्पाइन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. सिद्धार्थ साहू ने उपस्थितजनों को स्ट्रोक एवं रीढ़ से संबंधित बीमारियों के लक्षण, कारण, बचाव तथा समय पर उपचार के महत्व की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता CAIT महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोड़ा ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज की बदलती जीवनशैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है तथा ऐसे कार्यक्रम समाज को स्वस्थ दिशा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर सीएआईटी के नेशनल वाइस चेयरमैन श्री अमर पारवानी जी, श्री परमानंद जैन (अध्यक्ष), श्री सुरिंदर सिंह (सचिव), श्री विक्रम सिंह, श्री शंकर बजाज, श्री जय राम कुकरेजा, श्री अवनीत सिंह, श्री सतीश श्रीवास्तव, श्री जय कुकरेजा एवं श्री जीवन बजाज सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नेशनल वाइस चेयरमैन श्री अमर पारवानी जी द्वारा डॉ. सिद्धार्थ साहू (न्यूरो सर्जन) को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ. सिद्धार्थ साहू ने अपने संबोधन में बताया कि स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें समय पर इलाज न मिलने पर जान का खतरा और स्थायी विकलांगता हो सकती है। उन्होंने FAST तकनीक के माध्यम से स्ट्रोक के शुरुआती लक्षणों की पहचान करने की जानकारी दी तथा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तनाव एवं धूम्रपान को इसके प्रमुख कारण बताया।
स्पाइन स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गलत बैठने की आदत, लंबे समय तक मोबाइल व लैपटॉप का उपयोग और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण आज कम उम्र में भी रीढ़ की समस्याएं बढ़ रही हैं। सही पोस्टर, नियमित व्यायाम और समय पर चिकित्सकीय परामर्श से इन समस्याओं से बचा जा सकता है।
डॉ. सिद्धार्थ साहू एक अनुभवी एवं प्रख्यात न्यूरो सर्जन हैं, जिन्हें ब्रेन, स्ट्रोक एवं स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में विशेष विशेषज्ञता प्राप्त है। उन्होंने अनेक जटिल न्यूरो सर्जरी को सफलतापूर्वक संपन्न किया है और मरीजों को सरल भाषा में समझाकर उपचार करना उनकी विशेष पहचान है।
इस अवसर पर CAIT महिला विंग द्वारा श्रीमती पल्लवी मनु देव को उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई, जिसका उपस्थितजनों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रीमती मधु अरोड़ा, श्रीमती पिंकी अग्रवाल (सचिव), श्रीमती प्रेरणा भट्ट (कोषाध्यक्ष), श्रीमती पल्लवी पटेल, श्रीमती शालू सनेता चौहान सहित महिला विंग की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा तथा भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।




