Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रायपुर। युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ‘गोगो पेपर’ और हुक्का सामग्री के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने गांजा पीने में उपयोग किए जाने वाले करीब 2 लाख रुपए कीमत के रोलिंग पेपर (गोगो पेपर) जब्त किए हैं।
इस दौरान COTPA एक्ट के उल्लंघन में 09 दुकानों को सील किया गया, जबकि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला के कड़े निर्देश पर एवं पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर (IPS) के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम एवं सहायक पुलिस आयुक्त (उरला) पूर्णिमा लामा ने किया।
पान ठेलों और गुमटियों से चल रहा था नशे का खेल
पुलिस जांच में सामने आया कि शहर के कई पान के ठेले, गुमटियां और छोटी दुकानों में युवाओं को गांजा पीने के लिए उपयोग किए जाने वाले गोगो/रोलिंग पेपर, चिलम और हुक्का सामग्री खुलेआम बेची जा रही थी। विशेषकर शैक्षणिक संस्थानों के आसपास यह अवैध गतिविधि तेजी से फल-फूल रही थी।
पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में रोलिंग पेपर जब्त किए, जिनका उपयोग गांजे की सिगरेट बनाने में किया जाता है।
COTPA एक्ट के तहत 9 दुकानें सील
संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और नगर निगम की टीम ने COTPA (Cigarette and Other Tobacco Products Act) के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 9 दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों पर प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री की जा रही थी। साथ ही कई स्थानों पर तय दूरी के भीतर तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे थे।