छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे कोर्ट, कहा-सरकार सीबीआई जांच की जगह निर्दोष पर कार्रवाई कर रही है

सच तक इंडिया रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पुलिस की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। दरअसल पुलिस ने इस मामले में नोटिस जारी कर देवेंद्र यादव को तलब किया था।

मगर अब विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट की शरण ली है। उन्होंने पिटीशन दायर किया है। इतना ही नहीं विधायक का कहना है कि सरकार सीबीआई जांच की जगह निर्दोष पर कार्रवाई कर रही है।

इस मामले में उन्होंने उच्च न्यायालय से सही जांच किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नोटिस में इस बात का उल्लेख नहीं है कि उन्हें किस कारण मुझे बुलाया गया है। न्यायालय का जैसा निर्णय रहेगा वह उसका पालन करेंगे।

बता दें कि इससे पहले भी 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। बता दें कि बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे। यही कारण है कि पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करना चाहती है।

Related Articles

Back to top button