प्रमुख खबरेंमध्यप्रदेश एवं बुंदेलखंड

इंदौर में गाड़ी टकराने पर हत्या, पीठ में ऐसा चाकू मारा कि हो गया आरपार

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 इंदौर। गाड़ी टकराने पर दो पक्ष भिड़ गए। गुंडे ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी (प्रधान आरक्षक) के बेटे की पीठ में चाकू घोंप दिया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। एरोड्रम पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। चाकू घोंपने वाले बदमाश का पैर टूट गया है। टक्कर रांग साइड से निकलने पर हुई है। घटना सोमवार शाम छोटा बांगड़दा क्षेत्र में बचत बाजार के सामने की है।

शुभम पैलेस (एरोड्रम) निवासी 40 वर्षीय संजय पुत्र दर्शन रावत की मौत हुई है। संजय कानून की पढ़ाई के साथ कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रहा था। उसके पिता दर्शनसिंह प्रधान आरक्षक रहे हैं। वर्षों तक कोर्ट मुंशी की नौकरी की। डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार संजय अपने भानजे आरव और साथी रिहांश के साथ सामान खरीदने गया था। तीनों बुलेट से घर की ओर जा रहे थे।

मारपीट शुरू हो गई

बचत बाजार के सामने स्कूटर सवार रितेश नरवरिया से टक्कर हो गई और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। संजय ने कॉल कर भाई तेजपाल को बुलाया और रितेश ने कंडिलपुरा (मल्हारगंज) से साथी मोहित यादव, अनिकेत बैंस, ऋषभ वर्मा और पार्थ यादव को बुलाया। डीसीपी के अनुसार आरोपित मोहित ने संजय की पीठ में चाकू घोंप दिया जो आरपार हो गया। गंभीर अवस्था में उसे कालानी नगर स्थित मालवा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन खून बहने से उसकी मौत हो गई।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने रात में ही दबिश देकर आरोपी मोहित, रितेश, पार्थ, ऋषभ और अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया। मोहित की दूध की दुकान है। उसके विरुद्ध कई आपराधिक केस हैं। आरोपित ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश भी की और गिरकर घायल हो गया।

परिचित प्रतिश के अनुसार आरोपितों ने सरेराह मारपीट की, मगर कोई भी मदद करने नहीं आया। आरोपितों के पास पत्थर, डंडे और सरिए भी थे। सभी हमला करने की नीयत से आए थे। आरव पर भी जानलेवा हमला हुआ है। उसके सिर में छह टांके भी आए।

Related Articles

Back to top button