प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल,पुलिस कमिश्नरी सिस्टम से कैसे होगा अपराध कंट्रोल?-गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, आप
छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बना दिया अपराधगढ़ -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, आप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रायपुर/ 08 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा है कि सरकार की अकर्मण्यता के चलते छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, गैंगवार और चाकूबाजी की दिनों दिन बढ़ती घटनाओं से पूरे प्रदेश में भय का माहौल है। सत्ता के संरक्षण में अवैध नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर सरकार का कहना है कि अपराध को नियंत्रण के लिए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने जा रही है पर नया रायपुर को छोड़ दिया गया है। मंत्री और समस्त बड़े अधिकारी का वहां मूवमेंट होता है और आने वाले समय में नये रायपुर में जनसंख्या का दबाव बढ़ेगा तो फिर क्यों उसको दायरे में नहीं रखा गया है?
अवैध कब्जे के नाम पर प्रदेश में जो गरीब सालों से निवासरत हैं उन्हें बेघर कर निजी ठेकेदारों को लाभ पहुँचाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में क्राइम बढ़ता जा रहा है जहां हर 3-4 दिन में एक हत्या, लूट और चोरी, की घटनाएं घटित हो रही हैं। और पुलिस प्रशासन द्वारा जो आंकड़े पिछले साल के आंकड़े पेश किए गए हैं उसमें अपराध कम होना दिखाया गया है लेकिन यह उसके उलट है और पिछले वर्ष अपराध रायपुर जिले में ज्यादा हुए हैं। आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।
अब तक उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ऐतिहासिक तौर पर छत्तीसगढ़ के सबसे नकारे गृहमंत्री साबित हुए हैं। अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गए है कि उनमें पुलिस और प्रशासन का खौफ बिलकुल भी नहीं है, सारेराह किसी को भी चाकू मार दिया जा रहा है, सड़कों पर खुलेआम हत्या हो रही है, दिन दहाड़े गोलियां चल रही है, अंतरराष्ट्रीय शूटर भी अब छत्तीसगढ़ में अपराध करने लगे हैं, सरकार के नकारेपन और पुलिस प्रशासन की अक्षमता से प्रदेश की राजधानी असुरक्षित हो गयी है। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में रोज जघन्य अपराध घटित हो रहे हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। हत्या, अनाचार और डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही हैं। इन आपराधिक घटनाओं को रोकने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है।




