प्रमुख खबरेंमनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स

IND VS NZ 4TH T20I: श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या को आराम! वाइजैग में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (28 जनवरी) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में यह मुकाबला प्रयोगों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर इस मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए।

हार्दिक पंड्या को आराम, श्रेयस अय्यर को मौका!

टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को इंजरी से बचाने के लिए चौथे टी20 में आराम दे सकता है। हार्दिक बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें फ्रेश रखने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। वहीं, श्रेयस अय्यर की प्लेइंग XI में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। उन्हें तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ने तिलक वर्मा को पूरी तरह फिट होने तक नहीं खिलाने की सलाह दी है, जिससे अय्यर के खेलने की संभावना और मजबूत हो गई है।

ईशान किशन का भरोसा बरकरार:

टी20 टीम में वापसी के बाद ईशान किशन ने शानदार फॉर्म दिखाई है। इस सीरीज में उनके स्कोर रहे हैं – 8, 76 और 28 रन। कप्तान और टीम मैनेजमेंट दोनों का उन्हें पूरा समर्थन मिला हुआ है। ईशान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बैक-अप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है, और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें लगातार मौके मिलने तय हैं।

अक्षर-बुमराह की वापसी तय!

अक्षर पटेल एक बार फिर प्लेइंग XI में लौट सकते हैं जसप्रीत बुमराह एक और मुकाबला खेल सकते हैं तेज गेंदबाजी में उनका साथ अर्शदीप सिंह देंगे, और  ऑलराउंड रोल में शिवम दुबे दिखेंगे।

स्पिन डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं:

स्पिन गेंदबाजी में टीम का भरोसा एक बार फिर कुलदीप यादव और  रवि बिश्नोई पर बना रह सकता है। वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और रिंकू सिंह साहिर ये 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठ सकते हैं।

IND VS NZ 4TH T20I: संभावित भारतीय PLAYING XI

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) – बल्लेबाज अभिषेक शर्मा – ओपनर, ईशान किशन – बल्लेबाज, संजू सैमसन – ओपनर / विकेटकीपर, श्रेयस अय्यर – बल्लेबाज, शिवम दुबे – ऑलराउंडर, अक्षर पटेल – ऑलराउंडर, रवि बिश्नोई – स्पिनर, कुलदीप यादव – स्पिनर, अर्शदीप सिंह – तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह – तेज गेंदबाज।

टी20 सीरीज का अब तक का रिजल्ट:

पहला टी20 (नागपुर): भारत ने 48 रन से जीत दर्ज की,  दूसरा टी20 (रायपुर): भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की और  तीसरा टी20 (गुवाहाटी): भारत ने 8 विकेट से मुकाबला जीता।

Related Articles

Back to top button