छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

RADA: 50 फीसदी रोड टैक्स में छूट का दिखा असर,ऑटो एक्सपो में भारी भीड़ जुटी

औसतन चार से पांच फीसदी कीमत में कमी पाकर कस्टमर है गदगद साइंस कालेज मैदान में ऑटो एक्सपो 24 मार्च से 5 अप्रैल तक

रायपुर। रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो (साइंस कालेज मैदान)में शनिवार को पहुंची भीड़ को देखकर लग रहा था कि जैसे उन्हे इस आयोजन का ही इंतजार था। राडा के आग्रह पर राज्य सरकार ने रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट का ऐलान किया है जिससे औसतन 3000 से लेकर 10 लाख का लाभ मिल रहा है और कस्टमर इसका फायदा लेने से चूकना नहीं चाह रहे हैं। सभी प्रकार के वाहनों के स्टालों में आज दोपहर से कस्टमर पहुंच रहे थे। उद्घाटन दिवस पर ही बहुत से लोगों ने वाहन खरीदी कर ली थी इन्हे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों चाबियां सौपी गई। दूसरे दिन के सम्मानित अतिथि थे उद्योग व आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा व छग हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा व रायपुर मेयर एजाज ढेबर। स्टेज कार्यक्रम में डांस ट्रूप और फैशन शो का एक्सपो में पहुंचे लोगों ने आनंद लिया। न्यू लांचिंग में शनिवार को किआ मोटर्स में किआ ईव्ही 6 की लांचिंग हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कहने पर साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से 5 अप्रैल तक किया गया है। ताकि एक्सपो अवधि के दौरान 50 फीसदी रोड टैक्स पर छूट का लाभ आम जनता को अधिकाधिक मिल सके। इस मौके पर जिन लोगों ने वाहन खरीदी की उनका कहना था कि एक्सपो में आकर उन्हे वाहन के चयन करने का विकल्प मिलता है वहीं आर्थिक रुप से छूट व आफर के साथ अब रोड टैक्स में की गई पचास फीसदी कटौती का भी फायदा मिल रहा है। राडा के अध्यक्ष विवेक गर्ग व सचिव कैलाश खेमानी ने कहा कि विगत 16-17 सालों से वे रोड टैक्स में छूट मिल जाये इसके लिए प्रयासरत्त थे और आज वह सुखद अवसर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी करवा दी। एक्सपो में पहुंचे कुछ लोगों ने स्टाल में वाहन खरीदने के दौरान इस बात पर खुशी जाहिर कर रहे थे कि कभी अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान ग्वालियर मेला या डोंगरगढ मेला के दौरान इस प्रकार की छूट सरकार की ओर से दी जाती थी आज फिर वह दिन ताजा हो गए।

रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कहने पर साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से 5 अप्रैल तक किया गया है। ताकि एक्सपो अवधि के दौरान 50 फीसदी रोड टैक्स पर छूट का लाभ आम जनता को अधिकाधिक मिल सके। इस मौके पर जिन लोगों ने वाहन खरीदी की उनका कहना था कि एक्सपो में आकर उन्हे वाहन के चयन करने का विकल्प मिलता है वहीं आर्थिक रुप से छूट व आफर के साथ अब रोड टैक्स में की गई पचास फीसदी कटौती का भी फायदा मिल रहा है। राडा के अध्यक्ष विवेक गर्ग व सचिव कैलाश खेमानी ने कहा कि विगत 16-17 सालों से वे रोड टैक्स में छूट मिल जाये इसके लिए प्रयासरत्त थे और आज वह सुखद अवसर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी करवा दी। एक्सपो में पहुंचे कुछ लोगों ने स्टाल में वाहन खरीदने के दौरान इस बात पर खुशी जाहिर कर रहे थे कि कभी अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान ग्वालियर मेला या डोंगरगढ मेला के दौरान इस प्रकार की छूट सरकार की ओर से दी जाती थी आज फिर वह दिन ताजा हो गए।

इन कंपनियों के वाहन है एक्सपो में उपलब्ध
टू व्हीलर – हीरो, होंडा, सुजुकी, टीव्हीएस, बजाज, यामाहा, रायल इनफील्ड, वेस्पा, केटीएम व जावा। फोर व्हीलर-मारुति सुजुकी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, स्कोडा, एमजी, वाक्सवैगन, रेन्यूलट, जीप, फिएट, टोयोटा, आडी, निशान, सीट्रान, नेस्टा, एरीना, जगुआर, होंडा, टाटा मोटर्स। टै्रक्ट्र्स – जान डियर, स्वराज, टैफे। यूज्ड व्हीकल – ट्रू वैल्यू, टाटा मोटर्स एश्योड्र्स, प्रोमाइस, एक्स मार्ट फस्र्ट च्वाइस। कमर्शियल व्हीकल – जीके इलेक्ट्रिक, एसएमएल इश्जू, मयूरी, महिन्द्रा, आयशर, अशोक लेलैंड, बुल, काइनेटिक ग्रीन ,टाटा मोटर्स व केस कंस्ट्रक्शन।
ऑटो एक्सपो के सहयोगी
ऑटो एक्सपो 2023 में सभी की सहभागिता हैं जिसमें प्रमुख हैं – एसोसिएट पार्टनर-रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन, गोल्ड स्पांशर – इब्ल्यू, सिल्वर स्पांशर – चोला, इफको-टोकयो, एसबीआई, ब्रांज स्पांशर – स्माल फाइनेंस बैंक व आउटडोर पार्टनर हैं देशकर।

Related Articles

Back to top button