दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजन करेंगे 25 जुलाई को विधानसभा घेराव

रायपुर। अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी संघ संविलियन के पूर्व
दिवंगत शिक्षाकर्मी और नगरीय निकाय के परिजन अपनी अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 25 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे। अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी संघ की प्रांता अध्यक्षा
माधुरी मृगे ने बताया कि अनुकम्पा संघ पिछले साल 21 जुलाई में इन्ही दिनों पानी बरसात में बूढ़ा तालाब में रहकर एक पेड़ के नीचे दिन रात अपनी लगातार मांग को लेकर बने हुए थे। 58 दिन संघर्ष करने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा कमेटी गठित की गई जिसकी रिपोर्ट एक महीने में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आने वाली थी लेकिन 9 महीने होने को आ रहे है अभी तक कमेटी की रिपोर्ट नही आई।
फिर 6 दिसंबर 2021 को एक महीने के लिए आंदोलन किया उसके बाद भी अनुकम्पा का निराकरण अभी तक नही किया गया।
कमेटी की अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव और सदस्य कमलप्रीत हैं किन्तु कमेटी का निर्णय अभी तक सार्वजनिक नही किया गया है।
सरकार को बार बार अवगत करा रहे है की अनुकम्पा संघ की विधवाएं आर्थिक तंगी से परेशान हो रही है सबकी दयनीय स्थिति है।
मुखिया की मृत्यु के बाद से स्थिति दयनीय के कगार पर पहुंच चुकी है बच्चो की परवरिश भी सही रूप से नही कर पा रहे है,
सरकार आखरी उम्मीद है।
भूपेश सरकार ने वादा किया की सरकार बनते ही अनुकम्पा नियुक्ति का निराकरण करेगी पर अभी तक निराशा ही हाथ लगी।
7/7/2022 को कैबिनेट की बैठक में दिवंगत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा की पत्नी अल्का पंडा को व्याख्याता के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई और 14/7/2022 को कैबिनेट में राज परिवहन निगम में अनुकंपा का संशोधन किया गया।
सरकार सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति दे रही है फिर हमारे साथ ये कैसा भेदभाव हमारे लिए भी सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले,
नही तो अनुकम्पा संघ फिर से सड़क की लड़ाई लड़ने को 25 तारीख को विधानसभा का घेराव करने निकलेगा।

