President Election : निष्ठा को सलाम,व्हीलचेयर से मतदान करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नई दिल्ली, 18 जुलाई 2022। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए सोमवार को व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचे।


89 वर्षीय मनमोहन सिंह पिछले साल कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से ही अस्वस्थ चल रहे हैं। वह महामारी की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत को लेकर उन्हें अक्टूबर 2021 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
भारत के 15वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए संसद भवन परिसर के साथ ही राज्यों की विधानसभाओं में भी मतदान हुआ।मतदान के दौरान सांसदों और विधायकों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र दिए गये।सांसदों ने जहां हरे रंग के मतपत्र से मतदान किया वहीं विधायकों ने गुलाबी रंग के मतपत्र से मतदान किया।