छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित हुआ ‘खेलो इंडिया दस का दम”

 

रायपुर। आज एक दिवसीय खेलो इंडिया दस का दम का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश तिरंदाजीतीरंदाजी संघ द्वारा किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10:00 बजे रायपुर के लोकप्रिय सांसद सुनील सोनी जी और सीए मोहित सरावगी जी एवं रूपेश सिंह DO खेलो इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद सुनील सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा भारत सरकार के खेल युवा कल्याण मंत्रीअनुराग ठाकुर जी से बात कर यहां की जो समस्याएं हैं उन्हें पूरा करूंगा और स्टेडियम में खेल हो रहे हैं वह भी मेरे महापौर के कार्यकाल में बनाया गया भरसक प्रयास करूंगा तीरंदाजी संघ के सहयोग के लिए इस अवसर पर प्रकाश ठाकुर जी साई से अनिल जी, सतीश जी रेणु जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुरारका ने आगे बताया की पुरस्कार वितरण समापन समारोह मुख्यतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी पूर्व मंत्री और दक्षिण के विधायक तथा साथ में कार्यक्रम के अध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण की डायरेक्टर श्वेता सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता की और विशेष रूप से वेटलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति में संपन्न हुआ बृजमोहन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने खिलाड़ियों को कैश प्राइज दिया ,उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी दी ,आज जो पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर दिख रहा है वह हमारी सरकार की ही देन रही है और तीरंदाजी के ग्राउंड के लिए 2लाख रू का आर्थिक सहयोग भी देने की घोषणा की मुरारका ने आगे बताया इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण की डायरेक्टर श्वेता सिन्हा ने कहा कि स्मार्ट सिटी का जो ऑफिस है हम प्रयास कर रहे हैं कि वह हमें मिल जाए और उसको खेल के रूप में उपयोग किया जाए छत्तीसगढ़ सरकार तीरंदाजी को राज्य खेल का दर्जा दिया है और नया राज्य है कुछ समस्याएं हैं केंद्र सरकार राज्य सरकार खेल संघ मिलकर सभी समस्याओं को दूर करेंगे उनकी जो जरूरतें हैं उनको पूरी करेंगे और इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर पद्मश्री राजीव खेल रत्न पुरस्कार अर्जुन अवार्ड ओलंपियन कामनवेल्थ गेम गोल्ड मेडलिस्ट तथा श्रीमती गीता रानी अर्जुन अवाड़ी वेटलिफ्टर, सना मचा चानू अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर ,अकरम शाह जूडो अर्जुन अवॉर्ड अनीता चानू जूडो अर्जुन अवॉर्डी तांभी देवी जूडो अर्जुन अवॉर्ड सभी का वंदन अभिनंदन किया साल श्रीफल बुके देकर उनका स्वागत किया मुरारका ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर इनके पैरों की मिट्टी अगर हमारे तीरंदाज लगा लेते हैं सिर पर तो यह भी एक दिन अंतरराष्ट्रीय प्लेयर बनेंगे मुरारका ने और आगे कहा यह जो अंतरराष्ट्रीय प्लेयर हैं भारत का तिरंगा लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराते हैं ऐसा लगता करोड़ों अरबों रु ज्यादा कीमत है कोई कीमत नहीं जब तिरंगा लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करते हैं ये देश की प्रापर्टी है अमूल्य धरोहर है सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का वंदन किया अभिनंदन किया स्वागत किया और कहा इनके लिए शब्द नहीं स्वागत के लिए ऐसे खिलाड़ी हैं छत्तीसगढ़ के लिय आना ही सौभाग्य की बात है।

रिकर्वे वर्ग:

1st माही जांगड़े प्रथम stc रायपुर
2nd दक्ष यादव कोंडागांव
3rd कुंती पोयम कोंडागांव

कउंपाउंड वर्ग:

1st ममता कोरसा बीजापुर
2nd सुहासनी गोतेबीजापुर
3rd आर्या महोबिया stc रायपुर

इंडियन वर्ग:

1st तुलेश्वरी खुसरो शिवतराई
2nd छमा पिस्दा stc रायपुर
3 rd दिव्या यादव अकादमी बिलासपुर

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद विजय रत्नाकर ने किया अनिता डुमरे जी रुस्तम सारंग अनीश मेमन जी वेटलिफ्टर के सभी पदाधिकारी एसटीसी साईं सेंटर के सभी पदाधिकारी तीरंदाजी संघ के कोच इतवारी राज एवं कुमार शेरू साहू दुर्गेश प्रताप श्रद्धा सोनवानी उमा साहु विजय रत्नाकर नम्रता उषा, चत्रमणि, शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button