108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा: 9 से 15 अप्रैल तक रायपुर में वाचन करेंगे रमेश भाई ओझा
इस महायज्ञ में शहर के समस्त गुजराती समाज(26 घटक) हिस्सा ले रहे हैं और अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

रायपुर। पूज्य भाईश्री रमेश भाई ओझा जी द्वारा 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन रायपुर में जा रहा है। इस महायज्ञ में शहर के समस्त गुजराती समाज(26 घटक) हिस्सा ले रहे हैं और अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं। श्रीमद् भागवत कथा को सुनने देश प्रदेश के अलग अलग हिस्सो से प्रतिदिन 5,000 -6,000 भक्तों का जमावड़ा लगने वाला है।अंतराष्ट्रीय संत परम श्रद्धेय भाईश्री रमेशभाई ओझा जी को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त हुआ है।
भागवत कथा से सम्बंधित अन्य जानकारियाँ इस प्रकार है-
1. कथा स्थल-(संकल्प धाम) श्री बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर छ ग है।
2. कथा 9 अप्रैल से 15 अप्रैल प्रतिदिन दोपहर 3 से संध्या 7 तक होगी।
3- शोभा यात्रा 9 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे कालीबाड़ी से इंडोर स्टेडियम जायेगी। दोपहर 1 बजे से आउटडोर स्टेडियम में रखा गया है।
4. 15 अप्रैल को महाप्रसाद का वितरण होगा।
