
भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक़, बीती 8 जुलाई को ख़त्म होने वाले हफ़्ते में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है.
इस हफ़्ते में 8.062 अरब डॉलर की कमी होने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार 580.252 अरब डॉलर रह गया है.
इससे पहले एक जुलाई को ख़त्म होने वाले हफ़्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर की कमी के बाद 588.314 अरब डॉलर रह गया था.
आरबीआई ने बताया है कि इस कमी की वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स में गिरावट आना है जो कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक बड़ा हिस्सा है.
