छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

मोबाइल नंबर और आधार लिंक मांगने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट, जुर्म दर्ज


बिलासपुर। पोषण ट्रेकर एप्प मे आधार कार्ड लिक करने के लिये हितग्राही से आधार कार्ड मांग करने पर हितग्राही के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र मे घुसकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से अभद्र ब्यवहार .गाली गलौज और हाथ पकड़ कर अश्लिल हरकत करने की घटना सामने आई है.आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को जान का खतरा .प्रशासन जल्दी से संबधित को गिरफ्तार करे अन्यथा पूरे प्रदेश भर मे काम ढप्प कर दिया जायेगा।
उक्त बाते छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ 409 जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष भारती मिश्रा सीपत परियोजना अध्यक्ष मोहर मरावी द्वारा प्रेस से देते हुये घटना के संबंध मे विस्तार से बताया गया कि.महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियो के निर्देश पर पोषण ट्रेकर एप्प योजना के तहत हितग्राहियो के आधार कार्ड लिंक करने की कार्यवाही आंगनबाड़ी मे किया जा रहा है .जिसके तहत ग्राम..पंधी.ब्लाक मस्तूरी जिला बिलासपुर मे आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.o1 पंथी की कार्यकर्त्ता . सत्यवती सूर्यवंशी.के द्वारा गांव के हितग्राहियो से आधार कार्ड मांगने गई थी और आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची तब वही गांव के एक हितग्राही श्रीमती शारदा केंवट और उनके पति द्वारा ललित केंवट के साथ दिनांक…12/7/22 को समय 12.00 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंच कर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सत्यवती सूर्यवंशी.से अश्लील गाली गलोज अभद्र ब्यवहार हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत कर मारपीट भी किया गया और शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किया गया .जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मे दहशत ब्याप्त है और उसकी जान की खतरा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा संबधित थाना.सीपत.मे एफ आई आर भी दर्ज करा दी गई है। लेकिन अभी तक दोषी को गिरफ्तार नही किया गया है। हरिजन थाना बिलासपुर में भी रिपोर्ट कराया गया है।
जिससे प्रदेश भर के साथ ही साथ जिले के कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे काफी आक्रोश ब्याप्त है।यदि 48 घन्टे के अंदर दोषी के ऊपर कार्यवाही नही हुई तो पूरे प्रदेश भर से प्रतिनिधि सीपत पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगे।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ 409 के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक और जिलाध्यक्ष .भारती मिश्रा बिलासपुर और सीपत परियोजना अध्यक्ष मोहर मरावी.के द्वारा इस घटना की घोर निंदा करते हुये महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव.संचालक और बिलासपुर जिला के कलेक्टर .पुलिस अधिक्षक.जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी.परियोजना अधिकारी सीपत को प्रेस के माध्यम से सूचित करते हुये मांग की गई है कि विभागीय अमला उक्त घटना से भयभीत है और डरे हुये है आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का आवश्यक सहयोग करे साथ ही थाना प्रभारी सीपत से भी अपेक्षा है कि .दोषी को हवालात कराये और कठोर सजा दिलाये ताकि दुसरी जगह इस तरह की घटना ना घट सके 48 घंटे के अंदर कार्यवाही नही होने पर संघ के निर्देशो का पालन करते हुये सभी जिले से भी कार्यकर्त्ता सहायिका सीपत पहुंचकर धरना प्रदर्शन मे भाग लेगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button