अंतरराष्ट्रीय पटल पर उर्मि का साक्षात्कार एवं वक्तव्य कार्यक्रम


75 महानायक , 75 साहित्यकार ,75 दिन लगातार. आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृहस्वामिनी अंतरराष्ट्रीय के पटल पर प्रतिदिन 1 घंटे के इस कार्यक्रम की श्रंखला में भारत का स्वाधीनता संग्राम , स्वतंत्रता एवम् संविधान विषयों पर रायपुर छत्तीसगढ़ की साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि से साक्षात्कार लिया गया. साथ ही भारत के स्वाधीनता संग्राम के समय अंग्रेजों की नाक में दम कर के रखने वाली पूर्वोत्तर की महानायिका वीरांगना गाईदिन्ल्यू के अविस्मरणीय योगदान पर उर्मि द्वारा अद्भुत वक्तव्य दिया गया ,जिसकी देश- विदेश के साहित्यकारों एवं दर्शकों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई । विशेष उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में महानायक/ महानायिका का चयन साहित्यकारों द्वारा अपनी पसंद से करने के पश्चात उन पर वक्तव्य दिया जाता है। विदुषी रीटा रानी द्वारा उर्मि का साक्षात्कार लिया गया और कार्यक्रम का संचालन किया गया .इस वैश्विक आयोजन की संयोजिका गृहस्वामिनी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका की संपादक अर्पणा संत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
