बजट में गरीब एवँ मजदूरों व महिलाओं और किसानों – युवाओं के लिये कुछ नहीं-चौलेश्वर चंद्राकर



रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने भाजपा नित मोदी सरकार द्वारा पेश किये बजट को निराशाजनक बताते हुये कहा कि बजट में गरीब , मजदूर , किसान, महिलाओं व युवाओँ का ध्यान नही रखा है। सिर्फ मोदी नित भाजपा सरकार अपने दलालों को लाभ पहुंचाने के यह बजट पेश किया है। खुद भाजपा के ही कार्यकर्ता नही नही छापने के शर्त पर कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाले है , और छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार जो छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिये कार्य कर रहे है इसलिये छत्तीसगढ़ के जनता भूपेश बघेल के सरकार के काम काज को देखते हुये एकतरफा जीत दिलवाने के लिये अपना मूड बना चुके है ।
प्रदेश प्रवक्ता श्री दास जी कहा की भाजपा के करनी व कथनी में बहुत ज्यादा अंतर हो चुका है , जिसे छत्तीसगढ़ व देश के जनता समझ रहे है , भाजपा सिर्फ और सिर्फ लोगो को धर्म के नाम डरा कर विजय हासिल करना चाहते है , लेकिन अब इस समय भाजपा के द्वारा अपनाये गये हथकंडा काम नही आयेगा निश्चित रुप से कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीट जीतकर सरकार फिर से बनायेंगे , व 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देश मे काँग्रेस के ही नेतृत्व में सरकार बनेगी , जिसमे छत्तीसगढ़ से भी 11 के 11 सीट जितवा कर दिल्ली भेजेंगे भाजपा अपना बोरियां बिस्तर अभी से समेटना शुरू कर दे। क्योकिं आम लोगो को राहत देने की बात कर सिर्फ लूटने का काम कर रहा है , अभी जो बजट पेश हुवा हैं उससे स्पस्ट हो चुका है कि सरकार चलाना भाजपा वालो कि बस की बात नही हैं सिर्फ महंगाई के अलावा कुछ नही हैं आम लोगो का जीना दूभर हो चुका है भारत यात्री डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि हमारे पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा चलाये गये भारत जोडो यात्रा से पुरा देश खुश है , देश के जनता के बीच अच्छा संदेश गया हैं जिसका लाभ हमे 2023 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगा