JCI रायपुर संगवारी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न



रायपुर। जेसीआई रायपुर संगवारी का शपथ ग्रहण समारोह वृंदावन हाल सिविल लाइन में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपीपी जेफआर जेसीआई सेनेटर राजेश अग्रवाल जी (सुपर चेप्टर चेयरमेन ) , कीनोट स्पीकर जेसीआई सेनेटर अमिताभ दुबे ( अंतर्राष्टीय प्रशिक्षक), शपथ अधिकारी जेसीआई वाईस प्रेसिडेंट पलाश जैन उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी ने जेसीआई संस्था के अनुशसन एवं प्रोटोकाल की सराहना की एवं कहा जेसीआई युवाओं की संस्था है जहां युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाता है। साथ ही की नोट स्कीकर अमिताभ दुबे ने जेसीआई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 107 वर्षो से 125 देशो में अपनी सेवाय दे रहा है, जिसका मुख्य उदेश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं युवा सशक्तिकरण द्वारा राष्ट निर्माण हैं ।
इस कार्यक्रम में वर्तमान अध्यक्ष जेसीआई पी वंकट राव जी ने नये अध्यक्ष 2023 जेसी विपिन अग्रवाल को शपथ दिलाए एवं नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ । इस कार्यक्रम में 22 नये सदस्यों को शपथ अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई एवं सचिव 2023 जेसी विनय कोरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष जेसी अखिलेश शर्मा, प्रभारी जेसी सुभाष साहू एवं आईपीपी घनश्याम सिन्हा ,पास्ट प्रेसिडेंट जेसी हितेंद्र साहू ,पास्ट प्रेसिडेंट जेसी चन्द्रकान्त देवांगन ,पास्ट प्रेसिडेंट गेलेक्सी,जेसी प्रकाश डे, जेसी सुनील ऐलानी, एवं समस्त जेसी परिवार व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।


