बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल और सीएम, एक लाख से ज्यादा भक्तों के लिए तैयारी


- गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में 17 जनवरी से भव्य कार्यक्रम
रायपुर। गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में 17 जनवरी से 25 जनवरी तक बागेश्वर धाम के मुखारविंद प. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के श्री राम कथा एवं दिव्य दरबार कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। आयोजकों के कहने पर राज्यपाल और सीएम ने कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति दे दी है। आयोजकों ने बताया है 17 जनवरी से शुरू होने वाले भव्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख भक्तों के आने की संभावना है इस लिहाज से बड़े स्तर पर व्यवस्था पूरी की है। इस कार्यक्रम के लिए हनुमान मंदिर मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी है। बागेश्वर धाम महाराज के लिए भव्य डोम बनाया गया है। यहां वीवीआईपी वीआईपी पासधारी पहुंच सकेंगे।लाखों भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना के बीच बड़ा सा पंडाल व मंच बनाया गया है। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश मिश्रा, संयोजक संतोष कुमार सेन और सौरभ मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में बताया, बड़ी संख्या में जुड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सारी तैयारियां पूरी कर चुके हैं। बिजली पानी की व्यवस्था करने के साथ आने वाले भक्तों के लिए खानपान की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में सहयोगी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आसपास भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो और यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से इसका पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया प्रतिदिन दोपहर 1:00 से श्री राम कथा का आयोजन होगा। आचार्य शास्त्री जी अपने मुखारविंद से भक्तों को कथा सुनाएंगे। आयोजकों ने बड़ी संख्या में भक्तों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
10 तीनों तक जगमग रहेगा गुढ़ियारी
बागेश्वर धाम महाराज की कार्यक्रम के चलते गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में लाखों की संख्या में भक्त जुटेंगे। इस दौरान दिन और रात के वक्त लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्र होगी। कई लोग रतजगा करते हुए श्री राम कथा सुनने अभी से तैयार हैं इस वजह से पूर्व एक धार्मिक आयोजन की भांति क्षेत्र में जगमग स्थिति रहेगी। प्रशासन व पुलिस विभाग से सुरक्षा संबंधी व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्टॉल बनाए गए हैं जहां फायर ब्रिगेड नगर निगम हेल्प डेस्क और पुलिस स्टाफ बैठकर व्यवस्था संभालेंगे।
पास लेने के लिए मची होड़
श्री राम कथा और दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए अभी से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पास के लिए बड़ी संख्या में लोग आयोजन कमेटी के दफ्तर चक्कर लगा रहे हैं। छुट्टी के दिन रविवार को भी बहुत लोगों ने पास के लिए संपर्क साधा। कमेटी का कहना है कुछ वीवीआईपी और वीआईपी पास जारी किए गए हैं बाकी कोई भी बिना पास के इस कार्यक्रम में शामिल हो सकता है। भक्तों को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। हनुमान मंदिर मैदान में भव्य स्वागत द्वार बनाने के बाद भक्तों को रात में ठहरने के हिसाब से भी इंतजाम किए गए हैं।