छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

शराब व्यसन मुक्ति अभियान ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,महिलाओं का जुड़ना महिला सशक्तिकरण के लिए शुभ संकेत


महासमुंद। समाज कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना छ.ग. शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) के नवगठित समिति के अध्यक्ष, उपाघ्यक्ष एवं सदस्यों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग महासमुन्द द्वारा स्थानीय शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय महासमुन्द के सभागार में आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने अपने उद्बोधन में भारत माता वाहिनी के सदस्यों को प्रशिक्षण ले कर गांव-गांव मे शराब व्यसन मुक्ति अभियान के क्षेत्र में किस प्रकार कार्य करना है उस पर अपना वक्तव्य दिया। गांव में शराब व्यसनमुक्ति के लिए रैली का आयोजन संस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर शराब व्यसन मुक्ति के लिए कार्य करना है। उप संचालक द्वारा दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं तृतीय लिंगों के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नं. 1800-233-8989 तथा हेल्पलाईन नं. 155226 के बारे में सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दिया गया कि किसी भी दिव्यांग, वृद्धजन एवं तृतीय लिंग को विभाग से योजनाओं की जानकारी एवं योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त नं. से फोन लगा कर प्राप्त कर सकते है। जो कि विभाग द्वारा पूर्णरूप से निःशुल्क है, टोल फ्री नं. 1800-233-8989 तथा हेल्पलाईन नं. 155226 ब्रोसर पाम्पलेट उक्त प्रशिक्षण में वितरण किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री अजय कल्याणी निर्देशक कल्याणी सोसल वेलफेयर एवं रिसर्च आर्गेनाइजेशन दुर्ग (छ.ग.) ने अपने उद्बोधन में भारत माता वाहिनी के लिए इस तरह से महिलाओं का जुड़ना महिला सशक्तिकरण के लिए शुभ संकेत है। स्वागत कार्यक्रम पश्चात प्रशिक्षण का कालखण्ड में श्री अजय कल्याणी जी ने नशामुक्ति के संदर्भ में वृहद् रूप से अपनी बात रखी। इस प्रशिक्षण में जिला भर के 5 जनपद पंचायतों के 56 पंजीकृत तथा 5 नवगठित भारत माता वाहिनी के सदस्यों ने भाग लिया जिले में 100 भारत माता वाहिनि का गठन किया जाना है। जिसे अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। इस प्रकार कुल 250 सदस्यों ने प्रशिक्षण में शिरकत किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभाग द्वारा भोजन एवं चाय नाश्ता की व्यवस्था किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षण स्थल शासकीय बहु विकलांग विशेष विद्यालय के अधीक्षक श्री विजय जांगड़े, भारत माता वाहिनी के जिला नोडल एवं प्रशिक्षक श्री विजय सिन्हा, श्री वृंदावन पटेल, अमित सक्सेना, अनिल कोशरिया, संस्था के कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button