छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बिरकोनी किसान सम्मान समारोह एवं यादव समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन


परितोष शर्मा

महासमुंद, 13 जनवरी 2923। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बीरकोनी के तत्वाधान में आयोजित भव्य किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता मानिक साहू जी अध्यक्ष के अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि आदरणीय विनोद सेवन लाल चंदाकर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी , भारतमता जी को माल्यार्पण कर प्रणाम किया, साथ समस्त जन के खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इनके साथ मुख्य अतिथि हीरा बंजारे जी मंडी अध्यक्ष महासमुंद,अमर चंद्राकर जी सभापति जनपद पंचायत महासमुंद,दिलीप जैन जी अध्यक्ष समिति सिरपुर, संजय शर्मा जी जिला महामंत्री कांग्रेस महासमुंद, ढेलू निषाद जी,कुलेश्वर सिंह ठाकुर जी,गजेन्द्र साहू जी सम्मलित थे।


इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय जन को संबोधित करते हुए मानिक साहू जी ने कहा कि आज किसानों को सम्मान करने का जो अवसर मुझे मिला है,आज मुझे आत्मीय खुशी हुई है इसका श्रेय जाता है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और आदरणीय संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर जी को।गर्व की बात है कि आज श्री भूपेश बघेल जी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और किसानों का कर्ज माफ करने वाले माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और आदरणीय संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर जी को सादर धन्यवाद करते हैं।मंच पर भाषण के दौरान श्री विनोद चंद्राकर जी ने उपस्थित सम्माननीय जनों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मै किसान का बेटा हूं ,किसानों के दुख दर्द को भलीभांति समझ सकता हूं। किसानों के मेहनत को , तकलीफों को जो समझ सकता है वो सिर्फ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार है, मै धन्य हूं ,मै इस सरकार का एक हिस्सा हूं। इसका श्रेय समस्त जन मानस को जाता है।जनता के प्यार, आशीर्वाद से मुझे सेवा करने का मौका मिला है।और मुझ पर आपका आशीर्वाद हमेशा बनी रहे।उन्होंने अपने जीत का श्रेय महासमुंद जिले के समस्त जन मानस को दिया।मेरा कार्य सिर्फ जनता का हित में रहेगी,माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पहल से इन चार सालों में महासमुंद क्षेत्र तेरह सौ पचास करोड़ का कार्य किया गया इसमें आप सभी जनों का योगदान है,भूपेश सरकार पर विश्वास है यही आपका प्यार है,मै आभारी हूं जो मुझे आप लोगो से इतना प्यार और दुलार मिला। मै निरंतर महासमुंद के विकास के पथ पर अग्रसर रहूंगा।आज इस क्षेत्र में 30 लाख हेक्टेयर पर धान की खरीदी होती है,आज सभी भर्री खेत में तब्दील होते जा रही है,आज छत्तीसगढ़ में किसानों की आय दूसरे राज्यो की तुलना में दुगनी हुई है,ये सब भूपेश सरकार की देन है। भाजपा सरकार किसानों के बेहाली का कारण है क्योंकि उनके राज में किसानों के बीजों का मूल्य व्यापारी तय करता था। आज भूपेश सरकार में किसान अपने बीजों का मूल्य पा रहे हैं। भूपेश सरकार ने किसानों के लिए जो वादा किया था उसे निभाया है। किसानों का कर्ज माफ किया,25 सौ में धान खरीदी अब आगे 28 सौ में धान खरीदेगी। फिर विनोद चंद्राकर जी ने यादव समाज के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
अंत में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने वहां उपस्थित आम जनता,ग्राम वासियों,किसानों से आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित समितियों के अध्यक्ष दिलीप जैन जी अध्यक्ष समिति सिरपुर, राधेलाल सिन्हा अध्यक्ष समिति लहंगर,केसव चौधरी अध्यक्ष जलकी,संतोष चंद्राकर अध्यक्ष बेमचा,राजू यादव अध्यक्ष बम्हनी,सलीम भाटी एल्डरमैन तुम गांव,आर एल साहू ब्रांच मैनेजर तुम गांव,ताम्रध्वज निषाद सरपंच बिर कोनी,संतोष निषाद सरपंच प्रतिनिधि बड़गांव, एस एस गौतम कृषि विस्तार अधिकारी ,सत्यवती सोनवानी सरपंच बरबसपुर, हुल्सिया निषाद सरपंच बड़गांव,राजवंती ध्रुव सरपंच अछरी डीह प्रतिनिधि नारायण ध्रुव,संदीप चंद्राकर सरपंच कांपा, मोतिम ध्रुव सरपंच गोपालपुर, सोन साय निर्मलकर सरपंच अमावस,हुलेश्वर सिंग ठाकुर,जगदीश चंद्राकर,जीवन चंद्राकर,गणेश साहू, रामा यादव, फागुलाल निषाद,रामसिंह साहू,संतोष चंद्राकर,अमरूद अजगर,रोहित साहू। बीर कोनी समिति के कर्मचारीगण_ मानिक साहू अध्यक्ष,कुसुमलता निषाद लेखापाल,उत्तम कुमार यादव सहायक लिपिक,नंदू साहू प्रोसेंसर,राकेश निषाद समिति प्रभारी,यशवंत निषाद,दाम जी पटेल,मिलन निषाद, ओमन साहू,रेखरम यादव,रोहित साहू,कुलेश्वर पटेल,देव नाथ साहू जी ।


सम्मानित किसान बंधु_ जगदीश चंद्राकर,दौलत चंद्राकर, शत्रुहन साहू,पोखन दास मानिकपुरी,मदन लाल मंडलोई,श्रीमती निलाबई साहू,इंदु बई यादव,चंद्रवती निषाद, पुरण साहू, मानसिंग साहू,पुनीत राम निषाद,कुलेश्वर सिंह ठाकुर,दुकल्हराम चक्रधारी,रघुनंदन निषाद,सता नंद निषाद,लक्ष्मण पटेल,शिव कुमार पटेल,चेतन साहू,लीलाधर चंद्राकर,प्रेमलाल साहू,पुनीत राम साहू, झाला राम खंडेलवाल,भुनेश्वर ध्रुव,रामनारायण चंद्राकर,पंचराम साहू, जोहन निषाद, शुखिराम साहू,पोषण दास, सोनाऊ राम साहू, पुनऊ राम साहू का सम्मान किया गया। कार्यक्रम समापन समारोह में पधारे समस्त जनों का आभार व्यक्त किया अध्यक्ष मानिक साहू ने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button