खम्हारडीह स्कूल के शिक्षकों व शाला समिति के सदस्यों के सहयोग से बना करोड़ो का भवन विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा की सराहना

रायपुर/ उत्तर विधानसभा अंर्तगत खम्हारडीह क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में छत्तीशगढ सरस्वती सायकल योजना के तहत उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने 35 छात्राओं को सायकल वितरण किया शाला विकास समिति के सदस्यों के द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय जिसमें शाला की अकादमिक व्यवस्था,भौतिक व्यवस्था शाला जीर्णोद्धार में बच्चो के खेल गतिविधि एवम छात्रों के शारीरिक एवम मानसिक अभिवृद्धि व सुरक्षा हेतु खेल मैदान समतलीकरण , खेल के विभिन्न उचित स्थान बॉलीबाल कोर्ट ,खोखो कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट कब्बड़ी ग्राउंड की मांग व इसके आलावा भवन के सम्मुख शेड निर्माण, आहाता निर्माण जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो इसके आलावा अहाता जर्जर अवस्था में होने के कारण असामजिक तत्वों के कारण अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग ,पानी की समस्या एवम शौचलय में पाइप लाइन की व्यवथा करने की मांग क्षेत्र के स्थानीय विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा को ज्ञापन सौंपकर किया विद्यालय प्रांगण में पुराने एवम जर्जर अवस्था में भवने खाली पड़ी थी शिक्षकों एवम शाला विकास समिति के सदस्यों के आर्थिक सहयोग एवम कुशल निर्णय से शासन के सहयोग से पुराने भवन का 12लाख रु में जीर्णोद्धार कर अनुमानित लागत लगभग करोड़ो का भवन निर्माण कार्य चल रहा है पूर्व पार्षद एवम शाला विकास समिति के सदस्य राकेश धोत्रे ने 35सीलिंग फैन सहयोग करने की भी बात कही श्री जुनेजा ने भवन एवम मांगो को लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद रोहित साहू,पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,शाला विकास समिति अध्यक्ष प्रेम लुनावत , प्राचार्य दीपक दुबे,दमयंती वर्मा,अनुभूति दुबे,अरुणा धीवर,मालती निर्मलकर, रेणु तिवारी, चंद्रावती घृतलहरे,भारती सिंह, दीप्ति पाटले,सुमन साहू,अविनाश,शैलेंद्र पटले,घनश्याम साहू सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे।
