छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

पुष्प फल सब्जी प्रदर्शनी एवं गृह उद्यान प्रतियोगिता का 9 जनवरी को होगा समापन,पुरस्कृत होंगे स्पर्धाओं के विजेता

रायपुर. प्रकृति की ओर सोसायटी‘ अध्यक्ष दलजीत बग्गा एवं मोहन वर्ल्यानी ने जानकारी दी की पुष्प फल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज गांद्यी नेहरू उदयान पर्यावरण प्रेमियों की असंख्यक उपस्थिति से गुलजार रहा. रविवार का दिन होने के कारण लोग परिवार सहित पहुंचे और प्रदर्शनियों का लुत्फ उठाया.आज के विशिष्ट अतिथि जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के ईवीपी गेरार्ड रॉड्रिग्स थे जिन्होंने प्रदर्शनी का अवलोन कर उसकी प्रशंसा की.

हाल यह था कि शाम चार बजे तक गांद्यी नेहरू उदयान पूरी तरह रौनकयुक्त रहा. सभी वर्गो के लोग पहुंचे थे. कांगेर वेली अकादमी के 80 होस्टलर बच्चों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी देर रात तक चलती रही और श्रोतागण सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे. प्रदर्शनी में 10 हजार गमलों में 45 से अधिक फूलों की प्रजातियां देखी जा सकती है. कल 9 जनवरी को देर शाम प्रदर्शनी का समापन होगा जिसके मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया तथा विशिष्ट अतिथि में इंदिरा गांधी कृषि वि.वि. के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, महापौर एजाज ढेबर, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहेंगे.

स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत होंगे

विशेष आमंत्रित अतिथि में नगर निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, उद्यानिकी संचालक माथेश्वरन वी. संयुक्त संचालक वी के चतुर्वेदी, जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष प्रदीप टण्डन तथा कृषि वैज्ञानिक डॉ. के पी वर्मा उपस्थित रहेंगे. समापन अवसर पर फल फूल स्पर्धा तथा उद्यान प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किए जाएंगे.

ढेरों खासियत हैं इस प्रदर्शनी की

पुष्प फल सब्जी प्रदर्शनी में विशेषकर गुलाब, गेंदा, ग्लेडोलाई, सेवंती, डेहलिया के अलावा जरबेरा, फ्लाक्स बर्बीना, कारनेशन, लीली आदि प्रदर्शित हुए हैं. पांच से 50 वर्ष तक के बोनासाई भी लाए गए हैं. यहां आने वाले लोगों को बागवानी के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं. बता दें यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है, लोग अपने फोटो क्लिक कर सकते हैं. प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है, जो कल 9 जनवरी तक चलेगी.

प्रकृति की ओर सोसायटी‘ की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को गमलों और छतों में सब्जी लगाने की विधि भी बताई जा रही है. इंदिरा गांधी कृषि विवि द्वारा कंदमूल जगदलपुर से लाकर दिखाया और बेचा जा रहा है साथ ही औषधीय पौधे निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं . दुर्ग, राजनांदगांव में होने वाली ड्रेगनफ्रूट की खेती की जानकारी भी दर्शकों दी जा रही है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button