पंडरिया : शक्कर कारखाना दुर्घटना मशीन के बेल्ट में कपड़ा फसा श्रमिक की हुई मौत

पंडरिया :- सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना मे आज तड़के सुबह लगभग 7 से 8 के बीच कारखाने में कार्यरत जेठू मिरी ग्राम पुसेरा के मजदूर की मौत होनी की खबर सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मृतक जेठू जिसकी उम्र लगभग 25 से 28 साल के बीच की थी वो ठेका मजदूर था आज सुबह 6 बजे से ड्यूटी में आया था चुकी वर्तमान में भारी ठंड बनी हुई है जिसके चलते सभी लोग गर्म कपड़े और मफलर का उपयोग कर रहे है ताकि ठंड से बचा जा सके इसी प्रकार जेठू जिसकी ड्यूटी एक मशीन में लोड कर बेल्ट के माध्यम से अन्य निर्धारित स्थान तक सक्कर बोरे को भेजने की वह यह कार्य कर रहा था चुकी उक्त कार्य में अन्य मजदूर भी समय समय पे कार्य करते है उन अन्य मजदूरों द्वारा मौके की स्थिति अनुसार जानकारी लगाया है की उक्त मृतक जेठू का काम के दौरान अचानक मशीन में उसके पहने गमझे,गर्म कपड़े जो ठंड के वजह से पहने थे वो फस गए उसके बाद हाथ फस जाने के चलते दुर्घटना घटित हुई मौके पर पुलिस की उपस्थिति में मजदूर को मशीन से बाहर निकालकर पंडरिया हॉस्पिटल भेजा गया है उसके उपरांत अन्य कार्यवाही की जाएगी
मृतक के परिजनों द्वारा मुवावजे की मांग की जानकारी सामने आ रही है जिसे प्रबंधन द्वारा जो संभव हो तुरंत पूरी करने की बात कही जा रही है साथ ही राजनीति का खेल भी चालू है कुछ राजनीति दल के नेता मृतक के परिजनों से जुड़े संवेदना को हथियार बनाकर राजनीतिक रोटी पकाने में व्यथ दिख रहे है अब देखना है आगे क्या होगा।

