छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ महिला चेंबर और डॉ. पवन जोशी एवं डॉ. प्रिया जोशी के सानिध्य में
निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन हुआ आयोजन


रायपुर। महिला चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर द्वारा डॉ. पवन जोशी (हेल्थ एंड न्यूट्रिशियन स्पेशलिस्ट) एवं डॉ. प्रिया जोशी होम्योपैथी गोल्ड मेडलिस्ट के सानिध्य में आज दिनांक 04-01-2023 को नए साल की नयी उमंग नई तरंग थीम के तहत अनुपम नगर ट्विन टावर- जोशी होम्योपैथिक क्लिनिक एंड जोशी जिम में निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं ने निःशुल्क जाँच कराकर लाभ उठाया।

श्रीमती अरोरा जी ने आगे कहा कि शिविर में मात्र 500/- में लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, थायराइड प्रोफाइल, कंप्लीट ब्लड काउंट, लिपिड प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल, एचबीए1सी, कैलशियम, फास्फोरस का टेस्ट हुआ जिसका बाजार मूल्य 2200ध्- या उससे ज्यादा होता है। आज के इस मंहगाई के दौर में हमारे माध्यम वर्गीय महिलाएं इस प्रकार के मेडिकल चेकअप कराने से बचतीं है ताकि उनपर या परिवार पर कोई आर्थिक बोझ ना बढ़े यह जानते हुए की इस तरह के कदम उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं ।

श्रीमती अरोरा जी ने आगे कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है की हम निम्न और मध्यम वर्गीय महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार हेतु इस तरह के शिविर का आयोजन कर उन्हें लाभ पहुंचाएं ।

श्रीमती अरोरा जी ने यह भी कहा कि शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए जिसे देखते हुए कल दिनांक 05-01-2023 को भी निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। अंत में महिला चेंबर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा जी ने डॉ.प्रिया जोशी जी का श्रीफल एवं शाल से सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महिला चेंबर अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, संरक्षक मीनाक्षी टुटेजा, आभा मिश्रा, फरीदा, सपना द्विवेदी, प्रीति मिश्रा, साक्षी बजाज, निष्ठा चतुर्वेदी, इंदिरा जैन, सुनील अग्रवाल, श्वेता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button