छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रामसेतु पर कांग्रेस का बयान भ्रम फैलाने वाला:सोमनाथ यादव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के शहर के पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय साहू एवं भाजपा नेता सोमनाथ यादव ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक रामसेतु पर कांग्रेस का बयान भ्रम फैलाने वाला है! कांग्रेस के एक आला पदाधिकारी ने जो बयान दिया है वह सत्यता को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है !सच्चाई यह है कि लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए भाजपा के सम्मानित सदस्य ने रामसेतु( एडम ब्रिज )के ऊपर वक्तव्य देते हुए कहा कि यह ब्रिज कितना पुराना है इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि सेटेलाइट की किरणें समुद्र में उतनी गहराई मे जाकर जांच करने में असमर्थ है! बस इतनी सी बात को लेकर बात का बतंगड़ बना दिया गया है! कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े नेताओं को भी इसके लपेटे में लेकर यह भ्रम फैला रहे हैं कि मात्र मत लेने के लिए भाजपा वालों ने रामसेतु का उपयोग किया! विदित हो कि आज भी रामसेतु से निकलने वाले पत्थर जो पानी में तैरते हैं हिंदू के आस्था के प्रतीक हैं! आम हिंदू उन पत्थरों के प्रति धार्मिक दृष्टिकोण अपनाते हैं! वाल्मीकिकृत रामायण में रामसेतु निर्माण का स्पष्ट उल्लेख है! वाल्मीकि रामायण नव हजार वर्ष पुरानी रचना है! आम हिंदू रामसेतु को श्रद्धा भाव से देखता है ऐसे में भाजपा का कोई भी नेता इससे कैसे मुंह मोड़ लेगा यह समझ से परे है! कांग्रेस जानबूझकर रामसेतु को लेकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है ताकि सॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा लेकर भाजपा के मत में सेंध लगाई जा सके! दोनों नेताओं ने कहा कि आजादी से लेकर कांग्रेस के सत्तर वर्षों का इतिहास देखें तो हिंदुओं के साथ सौतेले व्यवहार किया गया है! हिंदुओं को मात्र वोट लेने की इकाई माना गया है! आज जब हिंदू समाज अपनी संस्कृति एवं गौरव को लेकर जागरूक हुआ तब इस पार्टी के पेट में दर्द उठने लगा है तथा वोट बटोरने के नाम से वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ कुचक्र रचने का प्रयास कर रही है जो निंदनीय है! कांग्रेस पार्टी का हिंदुओं के प्रति किया गया कार्य श्रद्धा का विषय नहीं बल्कि वोट बटोरने का प्रयास मात्र है! भाजपा नेता लोकेश कृष्ण दुबे,चन्दू रायकोपण्ड,ईलाराम प्रसाद राव,नरेंद्र यादव,रूपेश रायकोपण्ड,रूद्रमणि सेन आदि ने आम जनमानस से कांग्रेस के इस कुचक्र से सावधान रहने का आग्रह किया है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button