प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय

नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ -राहुल गांधी


दिग्विजय सिंह ,जयराम नरेश जी एवं लालजी देसाई जी के साथ चल रहे पद यात्री चन्द्रप्रकाश के गाये गीतों ने समा बांधा


देश में फैली नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूँ । आज देश में नफ़रत ,हिंसा फैल रही है मै नफ़रत का हिंदुस्तान बनने नहीं दूँगा । हमने उसी दर्द के ख़िलाफ़ यात्रा शुरू की है । यह यात्रा आपकी आवाज़ सुनने आइ है सुनाने नहीं । आपका दर्द समझने निकला हूँ । अहिंसा जिसके साथ हो वह कभी अहिंसा नहीं कर सकता । राजस्थान स्थित अलवर में अपनी यात्रा के 103 वे दिवस विशाल सभा को संबोधित करते हुये पद यात्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही । उन्होंने कहा मुझे सारे जीव अच्छे लगते है मै किसी से नफ़रत नहीं करता चाहे भाजपा के लोग हो वो भी अपने छतों से हाँथ बांधे मुझे देखते है मै भी देखता हूँ हाथ हिलाता हूँ दो चार धीरे से हाथ हिलाते है वो मिलना चाहते है लेकिन उन्हें मनाही है अरे दिल से प्यार बाँततें चलो । देश में हर वर्ग मज़दूर, किसान,नवजवान,महिलायें छोटे व्यापारी परेशान है शिक्षित नवजवान बेरोज़गार सड़कों में घूम रहे है हम कैसा भारत चाहते है । असली भारत जनता के लिये जनता द्वारा जनता का शासन देश सदभावना व प्यार से जुड़ता है वो तोड़ेंगे हम जोड़ेंगे ।
उसी सभा को संबोधित करते हुये राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोद ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है लेकिन यहाँ किसी ने भी नफ़रत की शिक्षा नहीं दी है आप लाखों की संखिया में पधारें है यही राहुल गांधी जी का पैग़ाम लेकर जावे उन्होंने राज्य में चल रहे जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। उसी कड़ी को बढ़ाते हुये प्रभारी महासचिव सुरेन्द्र सिंग रंधावा,प्रवक्ता पवन खेड़ा,कांग्रेस नेता सचिन पायलेट,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोतासरा,स्थानीय नेताओ ने भी संबोधित किया ।
भारत जोड़ो पद यात्री स्वरूप लगातार चल रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्य मंत्री,पूर्व मंत्री जय राम नरेश जी एवं सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे भारत यात्री सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक.दलपति देवेंद्र शर्मा,महेश मालवीय एवं हेम सिंह शेखावत के गाए राष्ट्रीय गीतों ने समा बांध रखी है ।
इन पद यात्रियों में राहुल जी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्री
श्री दिग्विजय सिंह, श्री जयराम रमेश, अशोक गहलोद,भूपेश बघेल,हरीश रावत,कुमारी शैलजा, कन्हैया कुमार, लालजी देसाई,. चंद्र प्रकाश वाजपेयी, लालजी प्रसाद मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, मधु गुरुम,हेम सिंह शेखावत, ब्रजकिशोर शर्मा, जगदीश विश्नोई, संगीता काकरिया,दीप्ति पांडे, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, विवेक भटनागर, रणक्षोर परमार, आनंद सिंकू, बबलू बिंद, गायत्री, ललित फासवान,लक्षमण हासदा, शत्रुघ्न शर्मा, जाफर बाबू, ज्योति खन्ना, प्यारी जान, सुनीता मोन,रेखा कश्यप , जितेंद्र मोहन, रामबरन, वेनूगोपाल, राघवेंद्र देशमुख, प्रमोद कदम, अमित सारथी, निधि शर्मा,देश बन्धु शर्मा,आदि सेवादल साथी भारत यात्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे। छत्तीसगढ़ राज्य से श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, क्रान्ति बंजारे, आशिया खजूर. रत्ना पैकरा, चौलेश्वर चन्द्राकर,रामेश्वर चक्रधारी, आदित्य भगत पद यात्रा में चल रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button