छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत,मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर, व स्थानीय पुलिस थाना गुढियारी के साथ गाड़ी संख्या 20824अजमेर पूरी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी के लिए जाने वाले लोको पायलट के साथ मारपीट कर लूट करने वाले संलिप्त 03 आदतन आरोपियों पर कार्यवाही

रायपुर-18 दिसम्बर,2022।

रायपुर। संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्ग दर्शन में मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी व लूट के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी/ लूट में संलिप्त अपराधियों पर  सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। दिनाँक 17/12/22 को ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी श्री ललित कुमार साहू लोको पायलट टिटिलागढ़ जो गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पूरी एक्सप्रेस में जाने के लिए प्लेट फार्म नंबर 06 के पास बाहर स्थित लॉबी रूम गुढियारी साइड गया था लॉबी रूम के बाहर 04 बदमाशों के द्वारा उनके साथ मारपीट कर, मोबाइल,पर्स नगदी छीनकर लूट कर भाग गए, मारपीट करने से रेल कर्मचारी का ओठ, छाती में चोट लगी थी इलाज के रेलवे हॉस्पिटल WRS कॉलोनी में भर्ती किया गया इस संबंध में गुढियारी थाना रायपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।और आज दिनांक 18-12-22 को समय 09.20 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, उप निरीक्षक सनातन थानापति, प्र आ. व्ही सी बंजारे , आ.एस गिरी व गुढियारी थाना रायपुर के उपनि. जी पी पाठक, सउनि डी एस ठाकुर व आ. घनश्याम तिवारी व हमराह स्टॉफ के साथ गुढियारी साइड रेलवे स्टेशन रायपुर  मे आरोपियों की खोजबीन एवम पता साजी तलाश के दौरान प्रार्थी के बताए अनुसार नाम एवम हुलिया के आधार पर राम नगर दिशा कॉलेज के पास लूट में संलिप्त 03 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़े तब वह घबराने लगा पूछताछ करने पर  अपना नाम पता- (1) रेशम गरुड़ पिता स्व. नवी गरुड़ , उम्र-20 साल, निवासी- खाल बाड़ा, शिव मंदिर के पास, थाना गुढियारी , जिला- रायपुर (छ ग)

(2) किशन महानंद पिता कुलमणि महानंद उम्र 21 साल, पता जनक बाड़ा, गुरु नानक चौक के पास, थाना गंज,जिला- रायपुर (छ ग)
(3) झम्मन साहू पिता धनेश साहू,उम्र 21, पता समता कॉलोनी, अर्जुन नगर, अशोका पब्लिक स्कूल के सामने, थाना आजाद चौक जिला- रायपुर (छ ग) बताया और आगे की पूछताछ में बताया कि हम लोग चार लोग थे, जिसमें से एक निखिल लड़का है,चारो लोग मिलकर पकड़ कर मारपीट कर उसके जेब में रखे मोबाइल फोन और पर्स, 500/ नगदी रुपया छीन कर, लूट कर चले गए थे झम्मन साहू के कब्जे से एक सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन , नीले रंग का मोबाइल फोन कीमती लगभग 20,000/ रुपया और रेशम व किशन के पास से लूट का 500 रुपया बरामद किया गया, निखिल का तालाश किया गया पर वह नहीं मिला।कुल संपत्ति की कीमत 20500/ रुपया पाया गया , मारपीट, गाली गलौज कर लूट करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर गुढियारी थाना लाये और आरोपियों को जुलूस निकालकर गुढ़ियारी एरिया में घुमाया गया जिसके विरुद्ध गुढियारी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक – 526/2022 धारा- 394,294,323,32 IPC दिनांक 17-12-2022 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया, जहा से उक्त 03आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button