छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

कैट सी.जी. चैप्टर व्यापार को बढ़ाने हेतु 20 दिसम्बर को आयोजित करेगा सेमीनार

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी के अध्यक्षता में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियो एवं कैट युवा टीम की संयुक्त मिटिंग कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में हुई। मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा वाट्सअप के माध्यम से व्यापार को कैसे बढाया जा सकता है इस विषय पर आगामी 20 दिसम्बर को सेमीनार का आयोजन किया जायेगा । इस विषय पर मिटिंग हुई ।

कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियो एवं कैट युवा टीम की संयुक्त मिटिंग कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में हुई। उन्होनें कहा कि वाट्सअप के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है। इस विषय पर कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा प्रदेश स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। इस सेमीनार में वाट्सअप के विशेष टीम एवं कैट दिल्ली के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश के व्यापारियों को वाट्सअप के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है। इस विषय पर प्रशिक्षण एवं तकनीकी जानकारी दी जायेगी। जिसका शुभांरभ रायपुर से किया जायेगा। जिसके लिए पूरे देश मे वाट्सअप द्वारा कैट के सहयोग से व्यापारियो तक पंहुचाया जायेगा।

कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, राकेश ओचवानी, सूरज उपाध्याय, महेश जेठानी, नरेश कुमार पाटनी, महेश खिलोसिया, जयराम कुकरेजा, जनक वाधवानी, राकेश अग्रवाल, विनोद तिवारी, भगवान दास अग्रवाल, महेन्द्र बागरोडिया, मोहम्मद अली हिरानी, अवनीत सिंह (युवा टीम प्रदेश अध्यक्ष) दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, सोपान अग्रवाल, हरसुख पटेल, रमेश खोडियार, सुरेश वासवानी , कृष्णा राठी, अभिजीत पाण्डेय, चिराग पाटीदार, विजय शादीजा, एवं जय जयसवाल, आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button