हर हर महादेव के जयकारो से गूँजा चरौदा

दुर्ग। नवनिर्मित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के बहुदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन का प्रारंभ आज शोभा कलश यात्रा के साथ हुआ ।
5000-6000 महिलाओं ने जल कलश सर पर रख कर शोभा यात्रा निकाली ।
शोभा कलश यात्रा के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल द्वारा स्वागत स्टेज मंदिर द्वार के समीप लगवाया गया था । शोभा कलश यात्रा में सम्मिलित सभी शिव भक्तों का आत्मीय स्वागत पुष्प वर्षा तथा हर हर महादेव के नारों से किया गया ।
भावेश बघेल ने बताया की पूरी नगरी को शिव भक्ति में लीन देख कर वे स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं की उन्हें इस शोभा यात्रा में अपना योगदान देने का अवसर भगवान भोलेनाथ ने दिया । उन्होंने बताया की 9 दिसंबर को वे मंदिर प्रांगण के समीप श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन कर रहे हैं तथा उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में भंडारे में शामिल हो कर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करें ।
इस आयोजन में प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री वैभव शुक्ला, युवा कांग्रेस धरसीवा के अध्यक्ष अंकित वर्मा, लेखु वर्मा, आयुष वर्मा, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष वर्मा, हिमांशु जैन, मितेश लखोटिया, अभिजीत सिंह साहू, कुशाग्र पांडेय, श्रीकांत वर्मा, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

