धमतरी। ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ (रजि.) की विशेष कार्य समिति का बैठक आजादी की दूसरी संघर्ष – ओबीसी जनजागरण महा अभियान के प्रणेता अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू (संस्थापक) की उपस्थिति में जिला साहू समाज भवन धमतरी में दिनांक 04 दिसंबर 2022 को संपन्न हुआ जिसमे पिछड़े वर्गों की राष्ट्रीय अधिवेशन 20 नवंबर की सफलता के साथ ही आगामी 10 जनवरी 2023 को समिति के द्वितीय स्थापना दिवस पर होने वाली शपथ ग्रहण समारोह की रणनीति पर विस्तृत चर्चा बाद कार्ययोजना तैयार किया गया और जल्द ही स्थान चयन करने व कार्यक्रम की संचालन हेतु ज़िला अध्यक्ष चोवा राम और चेतन साखरे के नेतृत्व में पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई साथ ही फंड की व्यवस्था के लिए प्रदेश कोषाध्यक्ष नोहर लाल एवम ज़िला संगठन प्रभारी राधेश्याम साहू के नेतृत्व में तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है । बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष ने अब तक की आवक जवाक का संपूर्ण हिसाब प्रस्तुत किया | इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी लोगों को ग्रामीण कमेटी बनाने व संगठन का विस्तार बूथ लेवल तक ले जाने की अपील करते हुए इस कारवां को आगे बढ़ाने का आवाहन किया | बैठक में राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नोहर लाल साहू, प्रदेश महामंत्री चेतन साखरे, जिला अध्यक्ष चोवा राम साहू, जी जिला महासचिव श्री राधेश्याम, साहू जी संगठन मंत्री भीखम लाल, बस्तर संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार जैन, मनोज जायसवाल, रायपुर से प्रीतम साहू, ताराचंद साहू, प्रमुख अंकेक्षक धर्मेंद्र कुमार, दिलेश्वर साहू, दिनेश कुमार, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेश्वर, कार्यकारी अध्यक्ष दाऊ लाल, तारेंद्र साहू सहित पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
CONTACT US
Owner/Editor In Chief : Mihilal (Mihir) Kurmi
Sub Editor : Manish Bagh
Sub Editor : Paritosh Sharma
Address : Near Amit Sales, Opp. Anupam Garden, Dagania,Raipur (C.G.),492001
Mob : 8461830001
Email: sachtakindia.news1@gmail.com
Website: www.sachtakindia.com