छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

फिल्म “घरोंदा” में छॉलीवुड के बेहतरीन अदाकार कांकेर निवासी संजय जैन की विशेष भूमिका


रायपुर। खोब्रागडे फ़िल्म की प्रस्तुति निर्माता हेमनाथ खोब्रागडे निर्देशक राजा खान की छतीसगढ़ी फ़िल्म घरोंदा में बेहतरीन अदाकार के रूप में छालीवुड को बाप मिल गया है। इस बाप का नाम है संजय जैन। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता संजय जैन ने छत्तीसगढी पारिवारिक फिल्म घरौंदा में जर्बदस्त अपने किरदार को जीवंत करते नजर आयेंगे प्रसिद्ध अभिनेता संजय जैन । यह फिल्म 16 दिसम्बर से प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।आपको बता दे कि फिल्म एक्टर संजय जैन किसी परिचय के मोहताज नही है वे जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे स्पोर्ट्स मैन भी।
संजय जैन ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ की पहली रंगीन फीचर फिल्म “मोर छैया भुइयां “से की है इसके अलावा इन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी, संगी , मैं टुरा अनाड़ी तभो खिलाड़ी, आई लव यू, आई लव यू 2 , हँस झन पगली फस जाबे आदि फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को करते हुए नजर आए हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं भोजपुरी फिल्म विवाह, मेहंदी लगा के रखना 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में कार्य कर चुके हैं संजय जैन की अभी आने वाली फिल्मों की सूची भी बहुत लंबी है जिसमें सुंदरानी फिल्म्स के बैनर तले एक अनाम फिल्म उन्होंने की है उसके अलावा अभिषेक सिंह की राधेश्याम राजा खान की झिटकु मिटकी ,प्यार होगे चोरी-चोरी की है।
संजय जैन ने कहा की हिंदी फिल्म या वेब सीरीज में कार्य करने का अवसर मिले तो वह जरूर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button