जमीन मामले में आदिवासी परेशान…

साजा। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार आदिवासी हितैसी होने की बात करती है पर समय समय पर आदिवासियों के साथ अनन्या की घटना सामने आती रही है…
ऐसा ही मामला बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक स्तिथ ग्राम पंचायत माटरा का है…
जहा पर प्रेमलाल मंडावी के जमीन पर बिना अनुमति के ही पक्की सड़क का निर्माण किया गया है..और वर्तमान में घर से लगा कर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे प्रेमलाल मंडावी परेशान है और शासन प्रशासन से बार बार अनुरोध कर रहा कि उनकी बातो को भी सुना जाए और सड़क का निर्माण घर से कुछ दूरी पर किया जाए पर प्रशासन उनकी बातो को गंभीरता से नहीं ले रहे है जिससे वह कभी परेशान है और ताहशील का चक्कर लगा रहा है…

प्रेमलाल मंडावी बताते है कि बार बार शासन प्रशासन से मांग करने के बाद भी मेरे बातो को नहीं सुना जा रहा है, मेरे घर को फोड़वाने की नीति से सड़क का निर्माण किया जा रहा है…
अब देखने वाली बात होगी की छत्तीसगढ़ सरकार इनके बातो को कब सुनती है और प्रेमलाल को न्याय मिलता है ये देखें वाली बात होगी….
